पाकिस्तान की एक्ट्रेस हिना अफरीदी और तैमूर अकबर की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, कपल ने बेहद ही सादगी भरे अंदाज में अपना निकाह किया, साथ ही एक्ट्रेस की वाइट सिंपल ड्रेस ने लड़कियों के फैशन के लिए ट्रेड सेट कर दिया है, लोगों को हिना का यह खूबसूरत और हसीन ड्रेस बेहद पसंद आ रहा है जिसकी तारीफ से सोशल मीडिया भर गया है.
5