होम / वीडियो /Hindu Migrates From Pakistan: पाकिस्तान में हिंदुओं की सुरक्षा में शहबाज सरकार फेल | India News

Hindu Migrates From Pakistan: पाकिस्तान में हिंदुओं की सुरक्षा में शहबाज सरकार फेल | India News

पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग (HRCP) ने एक फैक्ट चेक स्टडी, एक्सोडस: इज द हिंदू कम्युनिटी लीविंग सिंध? (पलायन: क्या हिंदू समुदाय सिंध छोड़ रहा है?) की है. HRCP ने बुधवार (22 जनवरी, 2025) को इस स्टडी के बारे में बताया कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में सिंध राज्य विफल रहा है. इसके कारण कई हिंदू परिवार आस्था-आधारित हिंसा के चलते ही नहीं बल्कि आर्थिक संघर्ष और जलवायु परिवर्तन के कारण भी पलायन करने को बेबस हो गए. इस रिपोर्ट को देख के ये तो साफ होता है कि पाकिस्तान की शहबाज शरीफ की सरकार हिंदुओं की सुरक्षा में फेल हो गई है.

संबंधित वीडियो

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT