Hindustani Bhau on Jaya Bachchan Statement: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan) एक बार फिर अपने “एटीट्यूड” को लेकर चर्चा में आ गई हैं, इस बार उनके बयान और व्यवहार पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है, एक वीडियो बयान में भाऊ ने जया बच्चन पर निशाना साधते हुए कहा कि आम लोगों और मीडिया से बात करने के उनके अंदाज में हमेशा गुस्सा और घमंड झलकता है, उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “खुद 150 की साड़ी पहनती हो और दूसरों को नीचा दिखाने का हक किसने दिया?” भाऊ का कहना है कि सेलिब्रिटी होने का मतलब यह नहीं कि जनता या पत्रकारों से बदतमीजी की जाए, उन्होंने सवाल उठाया कि जनता के दम पर ही कलाकार पहचान बनाते हैं, फिर वही जनता सवाल पूछे तो नाराजगी क्यों दिखाई जाती है, यह बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है—कुछ लोग हिंदुस्तानी भाऊ के समर्थन में उतर आए हैं.
Hindustani Bhau on Jaya Bachchan Statement: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan) एक बार फिर अपने “एटीट्यूड” को लेकर चर्चा में आ गई हैं, इस बार उनके बयान और व्यवहार पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है, एक वीडियो बयान में भाऊ ने जया बच्चन पर निशाना साधते हुए कहा कि आम लोगों और मीडिया से बात करने के उनके अंदाज में हमेशा गुस्सा और घमंड झलकता है, उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “खुद 150 की साड़ी पहनती हो और दूसरों को नीचा दिखाने का हक किसने दिया?” भाऊ का कहना है कि सेलिब्रिटी होने का मतलब यह नहीं कि जनता या पत्रकारों से बदतमीजी की जाए, उन्होंने सवाल उठाया कि जनता के दम पर ही कलाकार पहचान बनाते हैं, फिर वही जनता सवाल पूछे तो नाराजगी क्यों दिखाई जाती है, यह बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है—कुछ लोग हिंदुस्तानी भाऊ के समर्थन में उतर आए हैं, तो वहीं कई यूजर्स जया बच्चन के पक्ष में खड़े होकर उनके व्यक्तित्व और राजनीतिक अनुभव का हवाला दे रहे हैं, कुल मिलाकर, यह पूरा मामला एक बार फिर सेलिब्रिटी एटीट्यूड, पब्लिक बिहेवियर और अभिव्यक्ति की मर्यादा पर नई बहस को जन्म दे रहा है.
एक Viral Video में मेडिकल छात्र ने भारत में Doctor बनने के कठिन सफर पर…
Snake Bite News: कई बार हमारी लापरवाही हमें भारी पड़ जाती है. ऐसा ही एक…
AI Ka Powr: कई सालों तक नियमित सैलरी को खासकर कॉर्पोरेट करियर में सुरक्षित भविष्य…
एक Viral Video में जब पोती ने पूछा कि क्या दादी सुंदर थी, तो दादाजी…
मैरी कॉम भारत की सबसे सम्मानित खिलाड़ियों में से एक रही हैं. उनके पूर्व हस्बैंड…
Makar Sankranti: मकर संक्रांति का त्योहार हर साल एक ही तारीख पर आता है, क्योंकि…