Live
Search
HomeVideosइवेंट में Isha Malviya का ‘पर्पल’ जादू, साड़ी की चमक के आगे फीके पड़े आसमान के चांद-सितारे!

इवेंट में Isha Malviya का ‘पर्पल’ जादू, साड़ी की चमक के आगे फीके पड़े आसमान के चांद-सितारे!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: January 14, 2026 02:38:12 IST

हालिया इवेंट में ईशा मालवीय (Isha Malviya) ने पर्पल साड़ी पहनकर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा, उनके इस चमकदार लुक के सामने इवेंट की सारी रौनक फीकी पड़ गई, फैंस और पैपराज्जी के बीच ईशा का यह एथनिक अवतार चर्चा का विषय बना हुआ है, 'उड़ारियां' फेम एक्ट्रेस ने साबित कर दिया कि साड़ी में उनसे ज्यादा ग्रेसफुल और कोई नहीं.


Isha Malviya Purple Saree Look: पॉपुलर एक्ट्रेस और फैशन आइकन ईशा मालवीय (Isha Malviya) हाल ही में एक इवेंट में पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने स्टाइल से सबको हैरान कर दिया, ईशा ने एक बेहद खूबसूरत पर्पल (बैंगनी) रंग की साड़ी पहनी थी, जिस पर बारीक चमकते हुए सितारों का काम था, इस साड़ी में ईशा का ग्लो और कॉन्फिडेंस देखने लायक था, इवेंट में मौजूद अन्य सितारों की चमक ईशा के इस स्टनिंग लुक के सामने फीकी पड़ गई, फैंस उनके इस लुक की तुलना ‘चांद-सितारों’ से कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.

MORE NEWS

नियासिनमाइड कैसे लगाएं? हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए जानें सही तरीका मकर संक्रांति के दिन किन चीजों का दान करना होता है शुभ क्यों 4 दिन मनाया जाता है पोंगल का त्योहार? क्या आपने मानुषी छिल्लर का साड़ी में संस्कारी लुक देखा? सनस्क्रीन को डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के कारण