Live
Search
HomeVideosBIG LOSS! Kamini Kaushal का हुआ 98 की उम्र में निधन, ‘Kabir Singh’ में दिखाई थी अपनी ‘बेमिसाल अदाकारी’ की झलक!

BIG LOSS! Kamini Kaushal का हुआ 98 की उम्र में निधन, ‘Kabir Singh’ में दिखाई थी अपनी ‘बेमिसाल अदाकारी’ की झलक!

Written By: Sumaira Khan
Last Updated: 2025-11-17 15:31:54

Kamini Kaushal Death: वेटरन एक्ट्रेस कामिनी कौशल का निधन हो गया है, जिसके बाद बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है, उनकी फिल्म 'कबीर सिंह' में उनकी 'बेमिसाल अदाकारी' को याद करते हुए, सह-कलाकार शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी ने उन्हें भावुक श्रद्धांजलि दी है.

Kamini Kaushal Death: वेटरन एक्ट्रेस कामिनी कौशल के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में गहरा दुख है, उन्हें विशेष रूप से उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कबीर सिंह’ में उनकी ‘बेमिसाल अदाकारी’ के लिए याद किया जा रहा है, फिल्म में उनके साथ काम करने वाले लीड एक्टर्स, शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी ने उनकी एक्टिंग स्किल्स की जमकर तारीफ की है और कहा कि उनका काम हमेशा प्रेरणा देता रहेगा, इंडस्ट्री ने उनके निधन को एक ‘असाधारण धरोहर’ के खोने जैसा बताया है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?