Live
Search
HomeVideosकैमरे के सामने Oops Moment का शिकार हुईं Kangana Sharma! ड्रेस ने दिया सरेआम धोखा

कैमरे के सामने Oops Moment का शिकार हुईं Kangana Sharma! ड्रेस ने दिया सरेआम धोखा

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: January 14, 2026 01:40:00 IST

एक पब्लिक इवेंट में कंगना शर्मा (Kangana Sharma) की ड्रेस अचानक अनकंफर्टेबल हो गई, जिसकी वजह से उन्हें 'उप्स मोमेंट' का सामना करना पड़ा, कैमरे के सामने ड्रेस फिक्स करते हुए उनका यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, हालांकि कंगना ने तुरंत स्थिति को भांप लिया और खुद को सहज करते हुए पोज देना जारी रखा.


Kangana Sharma Oops Moment: मशहूर एक्ट्रेस कंगना शर्मा (Kangana Sharma) हाल ही में पपराजी को पोज देते दौरान ‘वार्डरोब मालफंक्शन’ (Wardrobe Malfunction) का शिकार होते-होते बचीं, पोज देते हुए जब कंगना पैपराज्जी (मीडिया) को पोज दे रही थीं, तभी अचानक उनकी ड्रेस थोड़ी ढीली हो गई और खिसकने लगी, कंगना को तुरंत अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने बड़ी चतुराई से अपनी ड्रेस को ठीक किया हालांकि, वहां मौजूद कैमरों में यह असहज पल कैद हो गया, एक्ट्रेस ने जिस मैच्योरिटी के साथ खुद को संभाला, उसकी चर्चा हो रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इसे ‘उप्स मोमेंट’ (Oops Moment) कहकर शेयर कर रहे हैं.

MORE NEWS

नियासिनमाइड कैसे लगाएं? हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए जानें सही तरीका मकर संक्रांति के दिन किन चीजों का दान करना होता है शुभ क्यों 4 दिन मनाया जाता है पोंगल का त्योहार? क्या आपने मानुषी छिल्लर का साड़ी में संस्कारी लुक देखा? सनस्क्रीन को डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के कारण