30
Kids Playing At National Highway: टायर नहीं, इस बार तो पूरा हाईवे ही बच्चों के मजे का केंद्र बन गया, सड़क पर खेलते-खेलते जब उन्हें स्पीड का आइडिया आया, तो उन्होंने स्पीडोमीटर को ही ‘हाईजैक’ कर लिया और अब हाईवे पर दौड़ते हुए अपनी रफ्तार मापने में जुट गए हैं, बच्चे अपनी पूरी ताकत लगाकर तेज भागते हैं और फिर मजाक-मस्ती करते हुए स्क्रीन पर दिख रही स्पीड देखकर खिलखिलाकर हंस पड़ते हैं, सोशल मीडिया पर यह अनोखा और मासूम-सा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चों का जोश, मासूमियत और देसी जुगाड़ का तड़का लोगों का दिल जीत रहा है.