Live
Search
HomeVideosKriti Kharbanda का ‘कत्तर’ लुक देख चकराया फैंस का सिर, सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हुईं एक्ट्रेस!”

Kriti Kharbanda का ‘कत्तर’ लुक देख चकराया फैंस का सिर, सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हुईं एक्ट्रेस!”

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: 2026-01-29 20:08:14

कृति खरबंदा अपने लेटेस्ट बोल्ड आउटफिट को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं, उनके '2 इंच' वाले टॉप लुक को देखकर फैंस उनकी तुलना उर्फी जावेद से कर रहे हैं और उनके फैशन सेंस पर सवाल उठा रहे हैं, इंटरनेट पर यूजर्स उनके इस लुक को 'कपड़ों की कमी' बताकर मजाक उड़ा रहे हैं.


Kriti Kharbanda Risky Qutfit: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) अक्सर अपनी सादगी और स्टाइलिश लुक्स के लिए जानी जाती हैं, लेकिन इस बार उनका फैशन सेंस उनके लिए मुसीबत बन गया है, हाल ही में कृति को एक बेहद बोल्ड और रिस्की आउटफिट में देखा गया, जहां उन्होंने सीने पर महज 2 इंच की एक पट्टी लपेटी हुई थी, इस लुक के सामने आते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है, फैंस कृति के इस चुनाव से खुश नहीं हैं और उनकी तुलना उर्फी जावेद से कर रहे हैं, कई यूजर्स ने पूछा कि क्या उनके नाप के कपड़े बाजार में खत्म हो गए हैं जो उन्हें ऐसे कपड़ों का सहारा लेना पड़ा, कृति का यह वायरल वीडियो अब इंटरनेट पर चर्चा और ट्रोलिंग का केंद्र बना हुआ है.

MORE NEWS