Live
Search
HomeVideosMouni Roy बनीं ‘चलती-फिरती गुलाब की कली’! पेट पर बड़े से Rose वाला ‘अतरंगी’ आउटफिट हुआ वायरल

Mouni Roy बनीं ‘चलती-फिरती गुलाब की कली’! पेट पर बड़े से Rose वाला ‘अतरंगी’ आउटफिट हुआ वायरल

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: December 11, 2025 20:53:34 IST

Mouni Roy Rose Outfit: टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) ने हाल ही में अपने अनोखे फैशन स्टाइल से सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं, उनका नया लुक जहां वह पेट पर बड़े आकार के रोज डिजाइन वाले अतरंगी आउटफिट में नजर आईं, फैंस को बेहद पसंद आया, गुलाबी रंग के इस अनोखे पहनावे में मौनी सचमुच ‘चलती-फिरती गुलाब की कली’ लग रही थीं.

Mouni Roy Rose Outfit: टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) ने हाल ही में अपने अनोखे फैशन स्टाइल से सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं, उनका नया लुक जहां वह पेट पर बड़े आकार के रोज डिजाइन वाले अतरंगी आउटफिट में नजर आईं, फैंस को बेहद पसंद आया, गुलाबी रंग के इस अनोखे पहनावे में मौनी सचमुच ‘चलती-फिरती गुलाब की कली’ लग रही थीं, उनका यह बोल्ड और एक्सपेरिमेंटल फैशन स्टेटमेंट न केवल स्टाइलिश है, बल्कि उनकी पर्सनैलिटी को और भी ग्लैमरस तरीके से सामने लाता है, मौनी रॉय का यह लुक हर किसी का ध्यान खींच रहा है और फैशन प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

MORE NEWS