Live
Search
HomeVideosNia Sharma ने अमूल्य रत्न के ‘Civic Sense’ का उड़ाया मजाक; सेट पर को-स्टार्स को ‘मैनरलेस’ बोलकर किया ट्रोल!

Nia Sharma ने अमूल्य रत्न के ‘Civic Sense’ का उड़ाया मजाक; सेट पर को-स्टार्स को ‘मैनरलेस’ बोलकर किया ट्रोल!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: 2026-01-30 00:18:22

एक्ट्रेस निया शर्मा ने अमूल्य रत्न के विवादित 'Civic Sense' वीडियो की नकल करते हुए एक मजाकिया रील बनाई है, इसमें उन्होंने अर्जुन बिजलानी और जैस्मीन भसीन जैसे सितारों को जानबूझकर वीडियो खराब करने के लिए 'मैनरलेस' कहा, यह वीडियो अमूल्य रत्न के उस वायरल क्लिप पर एक सीधा कटाक्ष है, जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है.


 Nia Sharma Zero Civic Sense Spoof: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अमूल्य रत्न (Amulya Rattan) का वो वीडियो तो आपने देखा ही होगा, जिसमें वो सड़क पर चलने वाले एक आम आदमी को ‘Zero Civic Sense’ का लेक्चर दे रही थीं क्योंकि उसने उनकी रील खराब कर दी थी, अब इसी वीडियो का मजाक उड़ाते हुए निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपना एक वर्जन पेश किया है, निया ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो अपना ‘फुल लुक’ दिखाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन तभी पीछे से अर्जुन बिजलानी, अभिषेक कुमार और जैस्मीन भसीन बारी-बारी से उनके फ्रेम में आकर वीडियो खराब कर देते हैं, निया ने बिल्कुल अमूल्य के लहजे में कहा, “मेरे वर्कप्लेस पर लोगों में बिल्कुल भी सिविक सेंस नहीं है हालांकि, यह वीडियो सिर्फ मस्ती और मजाक के लिए बनाया गया था, लेकिन फैंस का कहना है कि निया ने बिना नाम लिए अमूल्य रत्न की ‘एंटाइटेलमेंट’ वाली सोच पर तगड़ा वार किया है.

MORE NEWS