Live
Search
HomeVideosHema Malini के खिलाफ जनता का ‘महा-विद्रोह’, वोटिंग बूथ पर की सरेआम बेइज्जती!

Hema Malini के खिलाफ जनता का ‘महा-विद्रोह’, वोटिंग बूथ पर की सरेआम बेइज्जती!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: January 16, 2026 01:53:22 IST

वोटिंग के दौरान हेमा मालिनी (Hema Malini) को आम जनता के भारी विरोध का सामना करना पड़ा, मुंबई के मतदाताओं ने उन पर विकास कार्य ना करने और केवल चुनाव के समय दिखाई देने का आरोप लगाया, मतदान केंद्र पर हुई इस गरमागरम बहस और नारेबाजी ने चुनाव के माहौल को पूरी तरह बदल दिया है, जिससे हेमा मालिनी की छवि पर गहरा असर पड़ा है.


Hema Malini Facing Public Anger: मुंबई की गलियों से लेकर सोशल मीडिया तक, इस समय सिर्फ एक ही चर्चा है—हेमा मालिनी (Hema Malini) के खिलाफ जनता का भयंकर गुस्सा, वोटिंग के दौरान जब ‘ड्रीम गर्ल’ मतदान केंद्र पहुंचीं, तो वहां मौजूद आम लोगों ने उन्हें घेर लिया, जनता का आरोप है कि मैडम सिर्फ चुनाव के वक्त ‘फोटो खिंचवाने’ आती हैं और बाद में गायब हो जाती हैं, बूथ पर मौजूद बुजुर्गों और युवाओं ने हेमा मालिनी को देखते ही अपनी शिकायतों की झड़ी लगा दी और उनके VIP एटीट्यूड पर सरेआम गुस्सा जाहिर किया, लोग चिल्लाते रहे, “सांसद जी, 5 साल बाद दर्शन दिए हैं” और हेमा मालिनी को वहां से निकलना भारी पड़ गया.

MORE NEWS

Home > वीडियो > Hema Malini के खिलाफ जनता का ‘महा-विद्रोह’, वोटिंग बूथ पर की सरेआम बेइज्जती!

Hema Malini के खिलाफ जनता का ‘महा-विद्रोह’, वोटिंग बूथ पर की सरेआम बेइज्जती!

वोटिंग के दौरान हेमा मालिनी (Hema Malini) को आम जनता के भारी विरोध का सामना करना पड़ा, मुंबई के मतदाताओं ने उन पर विकास कार्य ना करने और केवल चुनाव के समय दिखाई देने का आरोप लगाया, मतदान केंद्र पर हुई इस गरमागरम बहस और नारेबाजी ने चुनाव के माहौल को पूरी तरह बदल दिया है, जिससे हेमा मालिनी की छवि पर गहरा असर पड़ा है.

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: January 16, 2026 01:53:22 IST

Hema Malini Facing Public Anger: मुंबई की गलियों से लेकर सोशल मीडिया तक, इस समय सिर्फ एक ही चर्चा है—हेमा मालिनी (Hema Malini) के खिलाफ जनता का भयंकर गुस्सा, वोटिंग के दौरान जब ‘ड्रीम गर्ल’ मतदान केंद्र पहुंचीं, तो वहां मौजूद आम लोगों ने उन्हें घेर लिया, जनता का आरोप है कि मैडम सिर्फ चुनाव के वक्त ‘फोटो खिंचवाने’ आती हैं और बाद में गायब हो जाती हैं, बूथ पर मौजूद बुजुर्गों और युवाओं ने हेमा मालिनी को देखते ही अपनी शिकायतों की झड़ी लगा दी और उनके VIP एटीट्यूड पर सरेआम गुस्सा जाहिर किया, लोग चिल्लाते रहे, “सांसद जी, 5 साल बाद दर्शन दिए हैं” और हेमा मालिनी को वहां से निकलना भारी पड़ गया.

MORE NEWS