Hema Malini Facing Public Anger: मुंबई की गलियों से लेकर सोशल मीडिया तक, इस समय सिर्फ एक ही चर्चा है—हेमा मालिनी (Hema Malini) के खिलाफ जनता का भयंकर गुस्सा, वोटिंग के दौरान जब ‘ड्रीम गर्ल’ मतदान केंद्र पहुंचीं, तो वहां मौजूद आम लोगों ने उन्हें घेर लिया, जनता का आरोप है कि मैडम सिर्फ चुनाव के वक्त ‘फोटो खिंचवाने’ आती हैं और बाद में गायब हो जाती हैं, बूथ पर मौजूद बुजुर्गों और युवाओं ने हेमा मालिनी को देखते ही अपनी शिकायतों की झड़ी लगा दी और उनके VIP एटीट्यूड पर सरेआम गुस्सा जाहिर किया, लोग चिल्लाते रहे, “सांसद जी, 5 साल बाद दर्शन दिए हैं” और हेमा मालिनी को वहां से निकलना भारी पड़ गया.
6