Vidya Balan Siddharth Bollywood Couple Video: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा विद्या बालन (Vidya Balan) को हाल ही में अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth Roy Kapur) की बाहों में और इस कपल की अटूट केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जहां विद्या बेहद खुश और खूबसूरत नजर आ रही है, वीडियो में दोनों की बॉन्डिंग और सहज अंदाज साफ दिखाई दे रहा है, जिससे फैंस के बीच रोमांच और उत्सुकता बढ़ गई है, यूजर्स ने इस जोड़ी को “परफेक्ट कपल” और “बॉलीवुड का नया हॉट जोड़ी” कहकर जमकर तारीफ की, यह वीडियो सिर्फ रोमांस का नहीं बल्कि उनके स्टाइल और पर्सनालिटी का भी असर बन गया है, सोशल मीडिया पर फैंस इस कपल के हर मूव और मुस्कान की तारीफ कर रहे है.
135