होम / Amazon Buffalo Ads: क्या सच में 4 हजार में भैंस बेच रहा अमेजन, जानें वायरल हो रहे ऐड का सच? -India News

Amazon Buffalo Ads: क्या सच में 4 हजार में भैंस बेच रहा अमेजन, जानें वायरल हो रहे ऐड का सच? -India News

Raunak Kumar • LAST UPDATED : May 29, 2024, 8:17 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), Amazon Buffalo Ads: क्या ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न भैंस बेच रहा है? हम अक्सर कुछ अजीबोगरीब चीजें देखते रहते हैं। लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं, जिन्हें देखकर आप बिल्कुल दंग रह जाते हैं। सोशल मीडिया पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल, इंस्टाग्राम पर अमेज़न का एक विज्ञापन देखने को मिला, जिसमें एक भैंस नजर आ रही थी। इस विज्ञापन को देखने के बाद ऐसा लगा कि Amazon पर भैंस बेची जा रही है। क्योंकि जब आप इस पेज को खोलेंगे तो Shop Now लिखा हुआ आता है, इसे Amazon ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि ई-कॉमर्स कंपनी Amazon पर घर से लेकर बाहर तक हर जरूरी सामान मिल जाता है। लेकिन अगर आप ये सोचने लगें कि Amazon पर भैंस भी बेची जा रही है तो क्या होगा। सोशल मीडिया पर Amazon का ये विज्ञापन खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक भैंस चटाई पर खड़ी नजर आ रही है। पहली नजर में विज्ञापन देखते ही आपको लगेगा कि शायद यहां भैंस बेची जा रही है, लेकिन ऐसा नहीं है। दरअसल, Amazon पर भैंस नहीं बल्कि चटाई बेची जा रही है। Amazon के इस विज्ञापन को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आपको एक चटाई नजर आएगी, जिस पर एक भैंस खड़ी है। अमेजन पर इसकी कीमत 3 हजार 899 रुपए लिखी है।

Uttar Pradesh: यूपी में डॉक्टरों ने किया बड़ा कारनामा, महिला के पेट से निकाले कई किलो बाल -India News

भैंस नहीं तो क्या बेच रहा अमेज़न

बता दें कि पहली नजर में आपको लगेगा कि इतनी कीमत में भैंसा बिक रहा है। लेकिन ये भैंसे की नहीं बल्कि चटाई की कीमत है, जो अमेजन पर करीब 4 हजार रुपए में बिक रही है। पहले तो आपको कुछ समझ नहीं आएगा, लेकिन जब आप डिस्क्रिप्शन देखेंगे तो आपको पूरा खेल समझ में आ जाएगा। अमेजन पर ये चटाई 61 फीसदी डिस्काउंट के साथ 3 हजार 899 रुपए में बिक रही है। इस चटाई की लंबाई 8 फीट 5 इंच है, जो गाय के लिए बनाई गई है।

Video: ममता बनर्जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ किया डांस, बंगाल रैली में मंच से दिया ये संदेश -India News

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT