ADVERTISEMENT
होम / देश / अगले 2 दिनों तक राजधानी में आंधी के साथ तेज बारिश की आशंका, IMD ने जारी किया अलर्ट

अगले 2 दिनों तक राजधानी में आंधी के साथ तेज बारिश की आशंका, IMD ने जारी किया अलर्ट

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : May 30, 2023, 8:15 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

अगले 2 दिनों तक राजधानी में आंधी के साथ तेज बारिश की आशंका, IMD ने जारी किया अलर्ट

Delhi Weather Today

India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Weather Today, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में अगले दो दिनों में तेज आंधी व बारिश की आशंका है। इसके साथ ही तापमान में भी बढ़ोतरी के भी संकेत हैं। IMD ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। दिल्लीवासियों को सावधान रहने की जरूरत है। दिल्ली-NCR में मौसम के इस उतार-चढ़ाव के कारण से लोग बीमार पड़ सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले 5 दिनों के दौरान तापामन 38 डिग्री सेल्सियस पार करने की संभावना है। दिल्ली का तापमान वर्तमान में
35 डिग्री के करीब है।

कुछ जगहों पर हल्की बारिश की आशंका

IMD के मुताबिक, अगले दो दिनों तक दिल्ली-NCR में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही एक-दो जगहों पर हल्की बारिश होने की भी संभावना है। आंशिक रूप से यहां बादल छाए रहेंगे। IMD ने लोगों को बेहद ही जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है। दिल्ली का न्यूनतम तापमान मंगलवार को
19 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मंगलवार तथा बुधवार को तेज आंधी के साथ बारिश की भी संभावना है। इसके साथ ही हवा की रफ्तार प्रति घंटा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की आशंका है।

बीते दिन 5 डिग्री कम रहा औसत तापमान

जानकारी दे दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री दर्ज किया गया है। दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान बीते दिन सोमवार को औसत से 5 डिग्री कम रहा है। इस दौरान मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर मानसून के सामान्य से ज्यादा रहने की आशंका भी जताई है। राजधानी दिल्ली का मौसम एक से चार जून तक साफ रहेगा। इसके साथ ही तापमान में भी बढ़ोतरी हो सकती है।

Also Read: जम्मू में भीषण सड़क हादसा, वैष्णो देवी जा रही बस खाई में गिरी, 7 की मौत

Tags:

delhi newsDelhi Raindelhi temperatureDelhi Weatherdelhi weather todaydelhi weather updateDelhi Weather Update TodayIMD Yellow alertIndia newsToday Weather in Delhiदिल्ली का तापमानदिल्ली का मौसमदिल्ली में बारिश

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT