Hindi News / Indianews / Karnataka Siddaramaiah Will Be The Next Cm Of Karnataka Dk Shivakumar Deputy Chief Minister Will Be Sworn In On May 20

Howrah-Puri Vande Bharat Express: पश्चिम बंगाल को मिलेगा दूसरा वंदे भारत, हरी झंडी दिखाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

India News (इंडिया न्यूज़),Howrah-Puri Vande Bharat Express: आज 18 मई गुरुवार को पश्चिम बंगाल को उसकी दूसरी वंदे भारत ट्रेन मिलेगी। ऐसे में हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। खास बात ये है कि ये ट्रेन ओडिशा के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन भी होगी। बता दें ट्रेन का […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Howrah-Puri Vande Bharat Express: आज 18 मई गुरुवार को पश्चिम बंगाल को उसकी दूसरी वंदे भारत ट्रेन मिलेगी। ऐसे में हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। खास बात ये है कि ये ट्रेन ओडिशा के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन भी होगी। बता दें ट्रेन का संचालन रेलवे के दक्षिणपूर्वी डिवीजन के तहत किया जाएगा। पीएम मोदी पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन वर्चुअली करेंगे। पीएम मोदी दोपहर करीब 1 बजे वर्चुअली ट्रेन को पुरी से हरी झंडी दिखाएंगे।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा “आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुरी से हावड़ा के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। आज 8,200 करोड़ रुपए के परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। ओडिशा के पूरे के पूरे नेटवर्क को विश्वस्तरीय बनाना है।”

Manipur Violence: इन 13 पुलिस थानों को छोड़कर पूरे राज्य में AFSPA लागू, गृह मंत्रालय ने जारी किया बयान

Howrah-Puri Vande Bharat Express:

वंदे भारत से जुड़ी कुछ खास बातें – 

हावड़ा-पुरी वंदे भारत ट्रेन लगभग 6 घंटे 30 मिनट में 500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। वर्तमान शताब्दी एक्सप्रेस की तुलना में समान दूरी को कवर करने में 7 घंटे 35 मिनट का समय लगता है। 16 कोच वाली हावड़ा-पुरी वंदे भारत ट्रेन सात स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, क्योंझर रोड, कटक, भुवनेश्वर और खुर्दा स्टेशन पर रुकेगी।वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। ट्रेन हावड़ा से सुबह 6.10 बजे निकलेगी और दोपहर 12.35 बजे पुरी पहुंचेगी। वापसी में यह दोपहर 1.50 बजे पुरी से चलेगी और रात 8.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें – Karnataka: सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के अगले सीएम..डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री, 20 मई को होगा शपथ ग्रहण

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue