होम / Mamata Banerjee: क्या धक्का लगने से गिरीं ममता बनर्जी? तृणमूल कांग्रेस ने दिया जवाब, चोट को लेकर कहीं ये बात

Mamata Banerjee: क्या धक्का लगने से गिरीं ममता बनर्जी? तृणमूल कांग्रेस ने दिया जवाब, चोट को लेकर कहीं ये बात

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : March 16, 2024, 10:07 am IST
India News (इंडिया न्यूज), Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पीछे से धक्का देने की अफवाहों पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेताओं ने इसपर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि, (ममता बनर्जी) चक्कर खाकर गिर गयी थीं। पार्टी नेता शशि पांजा ने कहा कि, ममता बनर्जी को किसी ने पीछे से धक्का नहीं दिया है। टीएमसी सुप्रीमो गुरुवार को अपने कोलकाता स्थित आवास पर गिर गईं, जिससे उनके सिर पर चोट लग गई।

कैसे आई ममता को चोक?

टीएमसी नेता शशि पांजा ने कहा कि, “उन्हें चक्कर आया और वह गिर गईं। किसी ने उन्हें पीछे से धक्का नहीं दिया। गिरने के बाद वह घायल हो गईं। डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।” उन्होंने जनता से अनुरोध किया है कि इस घटना पर गलत टिप्पणी करने से बचें। शशि पांजा ने बताया कि चक्कर आने का कारण उच्च रक्तचाप या मधुमेह हो सकता है। मीडिया से बात करते हुए शशि पांजा ने आगे कहा कि, ”दीदी भी एक इंसान हैं और उनका शेड्यूल काफी व्यस्त है। हर कोई उन्हें स्वस्थ देखना चाहता है, लेकिन किसी को भी इस घटना का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए या घटना के बारे में अफवाह नहीं फैलानी चाहिए।”

डॉक्टर ने क्या कहा?

बता दें कि, गुरुवार को डॉक्टर ने कहा कि ”पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हमें बताया कि शाम करीब 7.30 बजे उन्हें पीछे से धक्का लगा और वह गिर गईं है।” उनके माथे और नाक पर चोटें आईं। इस घटना के तुरंत बाद उन्हें एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन टांके लगने के बाद रात 9.30 बजे उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीं बीजेपी इस मामले में जांच की मांग कर रही है।

ये भी पढ़े- Ashneer Grover: Ashneer Grover हुए आयकर विभाग के मुरीद, नोटिस वापस होने पर डिपार्टमेंट को कहा शुक्रिया

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Hezbollah: हिजबुल्लाह की जवाबी कार्रवाई, इजरायल पर दागे ड्रोन और गाइडेड मिसाइलें -India News
Israel Hostage Footage: हमास ने जारी किया ‘जीवन प्रमाण’ फुटेज, गाजा में रखे दो बंधकों का है वीडियो -India News
Delhi Protests: आप-भाजपा ने अलग-अलग किया विरोध प्रदर्शन, एमसीडी चुनाव और केजरीवाल के इस्तीफे पर आए आमने-सामने -India News
Cambodia Explosion: कंबोडिया के सैन्य अड्डे पर बड़ा विस्फोट, पीएम हुन मानेट ने जताया दुख -India News
Mangalsutra: क्यों पहना जाता है मंगलसूत्र? कैसे शुरू हुई ये की परंपरा, जानें इसके पिछे की मान्यता- Indianews
Uttarakhand Forest Fire: उत्तराखंड के जंगल में लगी भीषण आग, वायुसेना और सेना को बुझाने के लिए बुलाया गया -India News
Aaj Ka Panchang:​​ आज रविवार का दिन आपके लिए होगा खास, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय- Indianews
ADVERTISEMENT