Hindi News / Indianews / West Bengal Dengue Is Creating Havoc In West Bengal

West Bengal: पश्चिम बंगाल में डेंगू मचा रहा कोहराम, एक दिन में छह लोगों की हुई मौत

India News (इंडिया न्यूज़),West Bengal:पश्चिम बंगाल से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। जहां डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ते ही जा रहा है। वहीं डेंगू बढ़ते प्रकोप के चलते एक दिन में छह लोगों की जान चली गई। जिसके बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि, शुक्रवार को एक दिन […]

BY: Shubham Pathak • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज़),West Bengal:पश्चिम बंगाल से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। जहां डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ते ही जा रहा है। वहीं डेंगू बढ़ते प्रकोप के चलते एक दिन में छह लोगों की जान चली गई। जिसके बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि, शुक्रवार को एक दिन में डेंगू से पीड़ित छह लोगों की को मौत हो गई। जिससे इस साल राज्य में डेंगू से मरने वालों की संख्या 30 से अधिक हो गई है।

आधिकारी ने दी जानकारी

इसके साथ ही अधिकारियों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बता दें कि, कोलकाता के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दो मरीजों ने दम तोड़ दिया। उनमें से एक साल्ट लेक का रहने वाला था और दूसरा बाघा जतिन का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि पश्चिम मेदिनीपुर के घाटल में दो लोगों की मौत हो गई और खड़गपुर में दो लोगों की मौत हो गई।

West Bengal: पश्चिम बंगाल में डेंगू मचा रहा कोहराम, एक दिन में छह लोगों की हुई मौत

West Bengal

केरल से आएं युवक की रिपोर्ट निगेटिव

इसके साथ ही एक अच्छी खबर है कि, केरल से लौटे एक प्रवासी मजदूर में जांच रिपोर्ट में निगेटिव आई है। निपाह वायरस जैसे लक्षण पाए जाने के बाद मजदूर के नमूने को जांच के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजा गया था। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति का बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसे तेज बुखार, मतली और गले में संक्रमण है।

ये भी पढ़े

Tags:

India newsLatest India News UpdatesnationalIndia News in Hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT