Live
Search
Home > मनोरंजन > Payal Gaming Viral Video: पायल गेमिंग के वायरल वीडियो के बाद अब तेलुगु स्टार का फूटा गुस्सा,दी कड़ी चेतावनी

Payal Gaming Viral Video: पायल गेमिंग के वायरल वीडियो के बाद अब तेलुगु स्टार का फूटा गुस्सा,दी कड़ी चेतावनी

Payal Gaming Viral Video: आज कल सोशल मीडिया पर एक प्राइवेट वीडियो पर वायरल हो रहा है  और चर्चा का विषय बना हुआ है जिसे लोग पायल गेमिंग का प्राइवेट वीडियो बता रहें हैं, जिससे सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट्स और दावे किए जा रहे हैं. यूट्यूबर ने खुद साफ किया है कि वीडियो में दिख रही लड़की वह नहीं है. अब मशहूर एक्ट्रेस अब तेलुगु अभिनेत्री निवेथा थॉमस ने भी चौंकाने वाला खुलासा किया है.

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: 2025-12-21 12:42:47

Payal Gaming Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों पायल गेमिंग का प्राइवेट वीडियो को लेकर जबरदस्त चर्चा चल रही है. एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म्स पर वायरल किया गया, जिसे गलत तरीके से मशहूर गेमिंग क्रिएटर पायल धरे (Payal Gaming) से जोड़ा गया. इस मामले में पायल ने सामने आकर साफ किया कि उनका इस वीडियो से कोई लेना-देना नहीं है और लोगों से अफवाहें न फैलाने की अपील की.

इस विवाद के बीच अब तेलुगु अभिनेत्री निवेथा थॉमस ने भी चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वह भी AI से बनाए गए डीपफेक फोटो और इमेजेस का शिकार बन चुकी हैं.

AI डीपफेक को लेकर निवेथा थॉमस का सख्त रुख

निवेथा थॉमस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक बयान जारी कर कहा कि उनकी पहचान का गलत इस्तेमाल करते हुए AI-जनरेटेड तस्वीरें ऑनलाइन फैलायी जा रही हैं. इनमें उनकी एक हाल ही में पोस्ट की गई फोटो का भी दुरुपयोग किया गया है.उन्होंने लिखा कि बिना अनुमति किसी की पहचान का इस तरह इस्तेमाल करना बेहद परेशान करने वाला, अस्वीकार्य और गैरकानूनी है. इसे उन्होंने डिजिटल इम्पर्सोनेशन और प्राइवेसी का गंभीर उल्लंघन बताया.

दोषियों को चेतावनी, कानूनी कार्रवाई की बात

निवेथा ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि इस तरह की सामग्री फैलाने वाले लोग, चाहे वे अनजान अकाउंट्स ही क्यों न हों, तुरंत इसे हटाएं और ऐसा करना बंद करें. उन्होंने यूजर्स से भी अपील की कि वे ऐसे कंटेंट को न देखें और न ही शेयर करें.

AI का गलत इस्तेमाल 

इससे पहले अभिनेत्री श्रीलीला भी AI के गलत इस्तेमाल को लेकर चिंता जता चुकी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स से अपील की थी कि वे “AI से बने बकवास कंटेंट” को बढ़ावा न दें. उनका कहना था कि तकनीक का मकसद जिंदगी आसान बनाना है, न कि किसी को बदनाम या परेशान करना.इन लगातार सामने आ रहे मामलों ने एक बार फिर डीपफेक, डिजिटल धोखाधड़ी और ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

MORE NEWS