इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Prithviraj: एक्टर अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की मचअवेटेड फिल्म पृथ्वीराज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि फिल्म का ट्रेलर सोमवार को ग्रैंड इवेंट में लॉन्च किया गया। इस मौके पर अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर और मूवी के डायरेक्टर डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने मीडिया के सवालों का जवाब भी दिया। फिल्म के डायरेक्टर ने पृथ्वीराज के टाइटल को लेकर जताए जा रहे विरोध के सवाल पर जवाब दिया।
डायरेक्टर डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि देश के हर समूह और हर नागरिक को संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल करने की आजादी है। कोई भी व्यक्ति अपने संवैधानिक सीमाओं के दायरे में फिल्म का विरोध कर सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि अगर मैंने कुछ भी गलत किया है तो लोगों को मुझसे सवाल करने का अधिकार है। लेकिन जरिया हिंसा का नहीं होना चाहिए। फिल्म के निर्देशक ने कहा कि विरोध करनेवाल समूह यह सुनिश्चित करना चाहता है कि इतिहास के साथ कोई छेड़छाड़ ना की जाए।
निर्देशक डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने आगे कहा कि वो मूवी के जरिए पृथ्वीराज जो एक ऐसे सम्राट थे जिन्हें कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एक महान योद्धा के रूप में मान्यता प्राप्त है उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
पृथ्वीराज के बारे में उन्होंने आगे बताया कि मूवी में योद्धा के अलावा उनके व्यक्तित्व के बाकी पहलू फिल्म में देखने को मिलेंगे। कोई भी फिल्ममेकर और और कलाकार ऐसा कोई भी काम क्यों करेगा जिसका समाज विरोध करता हो?
बता दें कि राजपूत करणी सेना ने फिल्म के टाइटल ‘पृथ्वीराज’ को लेकर विरोध जताया है। उनकी मांग है कि पृथ्वीराज के आगे सम्राट लगाया जाए। उनका कहना है कि फिल्म का नाम महज पृथ्वीराज रखना महान योद्धा का अपमान है। बता दें कि इससे पहले करणी सेना ने फिल्म पद्मावत को लेकर भी विरोध प्रदर्शन करती दिखाई दी थी।
जिसकी वजह से मूवी का नाम पद्मावती से बदलकर पद्मावत रखना पड़ा था। बता दें कि ये फिल्म सम्राट पृथ्वीराज चौहान और संयोगिता की लव स्टोरी पर बनाई गई है। फिल्म हिंदी से साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज की जाएगी। 3 जून को सिनेमाघरों में मूवी दस्तक देगी।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : Cirkus Poster Out रणवीर सिंह स्टारर फिल्म इस दिन होगी रिलीज
यह भी पढ़ें : Panchayat Season 2 Trailer इस बार जितेंद्र कुमार और रघुबीर यादव की कॉमेडी का दिखेगा ओवर डोज
यह भी पढ़ें : Sonakshi Sinha ने कर ली सगाई, फोटो शेयर कर छिपाया मंगेतर का चेहरा
यह भी पढ़ें : Arjun Kapoor ने बताया 15 महीने में कैसे घटाया वजन, ऐसे फैट से फिट हुए एक्टर !
यह भी पढ़ें : Katrina And Vicky न्यूयॉर्क की सड़कों पर स्ट्रीट वॉक करते दिखे, फेवरेट कैफे से शेयर कीं फोटोज
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.