संबंधित खबरें
Haryana News: हरियाणा में हाथी पर सवार होकर दूल्हे ने की बिना दहेज की शादी, 1 रुपये का दिया शगुन
Haryana Roadways News: जल्द हरियाणा रोडवेज से जुड़ेगा मोहना बस अड्डा, पूर्व परिवहन मंत्री ने दिया था मंजूरी
भरी महफिल में Rahul Gandhi के चेहरे पर दिखा हारे हुए हरियाणा का दर्द? Video में कही ऐसी बात…गूंजने लगे ठहाके
Haryana Fraud News: ऑनलाइन गेमिंग एप के नाम पर ठगी, पुलिस ने कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 9 आरोपी दबोचे
'सुनो मैं पानी…', दुल्हन ने सुहागरात पर सब्र की सारी हदें की पार! फिर दूल्हे ने शेयर की ऐसी कहानी सुनकर लोगों के छूटने लगे पसीने
साइंस टीचर की कुर्सी के नीचे लगाया बम, फिर रिमोट से कर दिया धमाका, बच्चों के शैतानी दिमाग से हिला हरियाणा का यह जिला
इंडिया न्यूज, Haryana News। Haryana Civic Elections : हरियाणा की 18 नगर परिषदों व 28 नगर पालिकाओं के लिए किए जा रहे मतदान संपन्न हो गए हैं। शाम के 7 बजे तक कुल 70.4 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। प्रदेश में 18,39,455 मतदाताओं में से 12 लाख 95 हजार से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अभी मतदान के आंकड़ों में और वृद्धि हो सकती है।
रेवाड़ी में सबसे अधिक 84.6 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। सबसे कम 61.7 प्रतिशत पोलिंग झज्जर में दर्ज की गई। यहां कुल 168894 में से सिर्फ 104187 वोटरों ने ही मत का प्रयोग किया हैं। मतदान के दिन कैथल से अंबाला के नारायणगढ़ में इलेक्शन ड्यूटी पर जा रही महिला एएसआई की मौत हो गई। वहीं फतेहाबाद में 2 निर्दलीय उम्मीदवारों में भी झड़प बताई जा रही है।
बता दें कि रोहतक के महम में नगर पालिका चुनाव में वार्ड नंबर 1 के बूथ नंबर 2 में फर्जी वोट डालते एक युवक को पकड़ा। सिटी पुलिस चौकी महम के इंचार्ज नफे सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान वार्ड 13 निवासी शुभम पुत्र अजीत के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई शुरू कर दी।
वहीं जानकारी मिली है कि पानीपत के समालखा में अति संवेदनशील बूथ पर हथियारों के साथ 2 युवकों को पकड़ा गया हैं। उन्हें कार्रवाई के लिए थाने ले जाया गया है। पुलिस दोनों को पूछताछ के लिए भापरा रोड स्थित समालखा पुलिस चौकी ले गई। पूछताछ युवकों ने बताया कि उनके पास लाइसेंसी हथियार था, लेकिन मौके पर लाइसेंस मौजूद नहीं था। इसलिए उनके घर वालों को थाने में बुलाया गया।
बता दें कि प्रदेश के कुछ इलाकों में वोटिंग के दौरान हल्की बूंदाबांदी भी हुई। बारिश के दौरान भी वोटरों का जोश बरकरार रहा। जानकारी अनुसार सोनीपत के गन्नौर, फतेहाबाद, हिसार के हांसी और रेवाड़ी के बावल में फर्जी वोट डालने को लेकर हंगामा हुआ। वहीं गन्नौर और पलवल में झगड़े में महिला समेत 10 लोग घायल हो गए। वहीं अन्य जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है।
पलवल में चुनाव के दौरान कुस्लीपुर गांव में दो पक्षों में विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि वोटिंग के दौरान एक पति अपनी पत्नी को मशीन पर चुनाव चिह्न बताने के लिए गया था जिस पर विवाद हो गया। कुछ देर बाद बूथ के बाहर दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया। सूचना मिलते ही एसपी मुकेश कुमार मल्होत्रा और चुनाव आब्जर्वर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। झगड़े में ईंट पत्थर लगने से 6 लोग चोटिल हुए हैं। वहीं झगड़े के दौरान भी वोटिंग की जा रही थी।
जानकारी अनुसार गन्नौर के वार्ड-1 में वोटिंग को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसमें महिला समेत 3 लोगों को चोटें आई हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि झगड़ा जयपाल कश्यप और सचिन कोच पक्ष में हुआ है। जयपाल पक्ष से महिला समेत 3 व्यक्तियों को चोटें आईं। दूसरे पक्ष का भी एक व्यक्ति घायल है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
जिला कुल कितने वोट कितने पोल हुए वोटिंग प्रतिशत
पंचकूला 87617 59741 68.2
अंबाला 18217 12494 68.6
कुरुक्षेत्र 93049 66578 71.6
यमुनानगर 10513 8218 78.2
करनाल 80473 58418 72.6
कैथल 147077 108037 73.5
जींद 201583 141589 70.2
भिवानी 146264 93089 63.6
चरखीदादरी 42635 29057 68.2
फतेहाबाद 152645 117949 77.3
गुरूग्राम 40300 31972 79.3
हिसार 93922 71116 75.7
झज्जर 168894 104187 61.0
महेंद्रगढ़ 103634 78219 75.5
मेवात (नूहं) 47140 35647 75.6
पलवल 173106 114153 65.9
पानीपत 31141 21588 69.3
रेवाड़ी 10995 9299 84.6
रोहतक 16716 12954 77.5
सिरसा 83138 61782 74.3
सोनीपत 90396 59347 65.7
ये भी पढ़े : सैलरी के अलावा एक करोड़ का बीमा, कैंटीन, मेडिकल समेत मिलेंगी कई सुविधाएं, वायुसेना ने जारी की डिटेल
ये भी पढ़े : पीएम मोदी आज करेंगे प्रगति मैदान इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर प्रोजेक्ट का उद्घाटन
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.