इंडिया न्यूज, मुम्बई:
(Suspect Arrested) पाकिस्तान समर्थित आतंकी मॉड्यूल के भंडाफोड़ के बाद लगातार संदिग्ध व्यक्ति एटीएस के रडार पर है। ताजा कार्रवाई में महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने एक और संदिग्ध को गिरफ्तार किया है जिस पर आतंकी साजिश रचने का आरोप है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान इरफान रहमत अली शेख के रूप में हुई है। वह मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित खेरवाड़ी का रहने वाला है और दर्जी का काम करता है। आरोपी के पास से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।
बता दें कि इससे पहले भी महाराष्ट्र से ही एक और संदिग्ध को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं दिल्ली पुलिस ने भी 6 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। वीरवार को महाराष्ट्र से पकड़े एक संदिग्ध की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र एटीएस ने सितम्बर महीने की शुरूआत में मामला दर्ज किया था, जिसके तहत यह तीसरी गिरफ्तारी हुई है। अधिकारी ने बताया कि इरफान रहमत का नाम जाकिर हुसैन शेख और रिजवान मोमिन से पूछताछ के दौरान सामने आया था, जिन्हें इस महीने की शुरूआत में राज्य एटीएस ने हिरासत में लिया था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.