Hindi News / Haryana News / Sudhir And Sukhwinder Had Given Sonali Forcibly Drugs Sat In The Washroom For 2 Hours

सुधीर और सुखविंदर का कबूलनामा : सोनाली को दी थी जबरन ड्रग्स, तबीयत बिगड़ी तो 2 घंटे बैठे रहे वॉशरूम में लेकर

इंडिया न्यूज, Fatehabad News। Sonali Phogat Murder Case : हरियाणा भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की मौत मामले में आज एक नया खुलासा हुआ हैं। जांच के बाद गोवा पुलिस ने दावा किया है कि सोनाली को जबरन ड्रग्स दी गई थी। यह ड्रग उनके पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर ने दी। इन दोनों ने यह […]

BY: Naresh Kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, Fatehabad News। Sonali Phogat Murder Case : हरियाणा भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की मौत मामले में आज एक नया खुलासा हुआ हैं। जांच के बाद गोवा पुलिस ने दावा किया है कि सोनाली को जबरन ड्रग्स दी गई थी। यह ड्रग उनके पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर ने दी। इन दोनों ने यह बात खुद गोवा पुलिस के सामने कबूली है। दोनों को अरेस्ट कर लिया गया है।

लिक्विड में मिलाकर दिया था केमिकल केमिकल

गोवा के डीजीपी जसपाल सिंह ने बताया कि सुधीर और सुखविंदर ने कबूल किया है कि उन्होंने 22 अगस्त की रात सोनाली को जबरदस्ती ड्रग दी। उन्हें लिक्विड में मिलाकर केमिकल दिया गया। ड्रग की ओवरडोज से सोनाली की तबीयत बिगड़ी तो दोनों उन्हें वॉशरूम में ले गए। दोनों सोनाली के साथ दो घंटे वॉशरूम में ही बैठे रहे।

रक्षक ही बना भक्षक…सब इंस्पेक्टर ने अपनी ही भतीजी को बनाया हवस का शिकार, न्याय की मांग को लेकर भटक रहा पीड़िता का परिवार  

Sonali Phogat Murder Case

सीसीटीवी फुटेज में सुधीर बोतल से सोनाली को कुछ पिला रहा

वहीं डीजीपी ने बताया कि पुलिस को एक क्लब की सीसीटीवी फुटेज भी मिली है। इस फुटेज में सुधीर सांगवान बोतल में सोनाली को कुछ मिलाकर पिलाता हुआ दिख रहा है। हो सकता है कि उस बोतल के लिक्विड में केमिकल हो।

पार्टी के दौरान पिलाया लिक्विड

इसी मामले में गोवा के आर्ईजी ओमवीर सिंह ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। आईजी के अनुसार उपलब्ध साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि सुधीर सांगवान और सुखविंदर क्लब में पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान दोनों ने सोनाली को कोई लिक्विड पिलाया। इस लिक्विड में कोई सिंथेटिक ड्रग हो सकती है जिसका नाम अभी सामने नहीं आया है।

2 घंटे तक वॉशरूम में लेकर बैठे रहे सोनाली को दोनों

आईजी ओमवीर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि लिक्विड पीने के बाद सोनाली से संभला नहीं जा रहा। इसके बाद सुधीर और सुखविंदर सोनाली को संभालते नजर आ रहे हैं। कुछ समय बाद एक अन्य कैमरे की फुटेज में दोनों सोनाली को वॉशरूम ले जाते हुए नजर आते हैं और 2 घंटे तक वहीं रहते हैं।

24 घंटे में किया जाएगा कोर्ट में पेश

आईजी ने बताया कि इस केस की इन्वेस्टिगेशन जारी है। पुलिस एफएसएल टीम को साथ लेकर आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटाएगी। दोनों को 24 घंटे में कोर्ट में पेश किया जाएगा।

स्पेशल टीम करेगी जांच

इस बीच हिसार में मौजूद सोनाली के जीजा अमन पूनिया ने बताया कि उनके पास शुक्रवार सुबह गोवा के डीएसपी का फोन आया था। डीएसपी ने उन्हें बताया कि इस मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम गठित की गई है।

उधर, सोनाली के भाई वतन ढाका ने कहा कि उनका पूरा परिवार तो पहले दिन से कह रहा है कि सुधीर और सुखविंदर ने सोनाली को ड्रग देकर मारा है। अब पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में भी यही बात आ रही है।

ये भी पढ़े : 28 को नये अध्य्क्ष पर फैसले के आसार कम, पूरा गांधी परिवार प्रियंका के बेटे के जन्मदिन के लिए होगा विदेश में

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue