ADVERTISEMENT
होम / Top News / सोनाली फोगाट मर्डर केस : हर कीमत पर सोनाली का फार्महाउस लीज पर लेना चाहता था सुधीर

सोनाली फोगाट मर्डर केस : हर कीमत पर सोनाली का फार्महाउस लीज पर लेना चाहता था सुधीर

BY: Naresh Kumar • LAST UPDATED : August 31, 2022, 9:25 pm IST
ADVERTISEMENT
सोनाली फोगाट मर्डर केस : हर कीमत पर सोनाली का फार्महाउस लीज पर लेना चाहता था सुधीर

Sonali Phogat murder case

इंडिया न्यूज, Chhattisgarh News। Sonali Phogat murder case : सोनाली फोगाट हत्याकांड में गोवा पुलिस ने अब एक और दावा किया है। पुलिस ने कहा है कि आरोपी सुधीर सांगवान की नजर सोनाली की करोड़ों की प्रॉपर्टी पर थी। वह हर कीमत पर सोनाली का एक फार्महाउस 20 साल के लिए लीज पर देना चाहता था। वह चाहता था कि 5 हजार रुपये महीना यानि साल के मात्र 60 हजार रुपये देकर इस डील को करना चाहता था।

क्या प्रॉपर्टी के लिए की गई थी सोनाली की हत्या?

पुलिस ने बताया कि सोनाली फोगाट का ये फार्महाउस 6.5 एकड़ में फैला हुआ है। जिसकी मॉर्केट वैल्यू 6 से 7 करोड़ के बीच है। अब इस मामले में ये एक बड़ी डेवलमेंट के तौर पर देखा जा रहा है।

असल में सोनाली फोगाट के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी थी, ऐसे में इस एंगल से भी जांच की जा रही है कि क्या पैसों के लिए या फिर सोनाली की प्रॉपर्टी पर कब्जे के लिए कहीं उनकी हत्या तो नहीं करवा दी गई है।

सुधीर सांगवान ने ही दी थी सोनाली को ड्रग्स

आपको बता दें कि सुधीर सांगवान पर सोनाली को ड्रग्स देने का आरोप है। गोवा पुलिस के हाथ जो सीसीटीवी फुटेज लगे हैं, उसमें साफ दिख रहा है कि सोनाली को कोई नशीला पदार्थ दिया जा रहा है।

एक और फुटेज सामने आया है जिसमें सोनाली को कही पर लेकर जाया जा रहा है, उस वीडियो में टिक टॉक स्टार की हालत काफी खराब दिख रही है। वे खुद से चल भी नहीं पा रही हैं। दावा है कि ये मौत से ठीक पहले का उनका वीडियो है।

मौत का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं

जांच में सुधीर ने ये बात कबूल कर ली है कि सोनाली को ड्रग्स दिए गए थे। अब उसी वजह से मौत हुई है या नहीं, अभी तक स्पष्ट नहीं। लेकिन पुलिस ने इस ड्रग्स थ्योरी पर आगे बढ़ते हुए सुधीर, उसके साथी सुखविंदर और ड्रग डीलर रामा को गिरफ्तार किया है।

परिजनों ने जताई राजनीतिक षड्यंत्र की आशंका

वहीं सोनाली की हत्या मामले में उसके परिवार वाले सीबीआई जांच की मांग कर रहे हंै। हिसार में उनके परिवार से सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की है। अपील की गई है कि इस मामले में सीबीआई जांच हो।

परिवार ने अंदेशा जताया है कि सोनाली फोगाट की मौत के पीछे कोई राजनीतिक षड्यंत्र हो सकता है। ऐसे में हरियाणा सरकार ने गोवा सरकार से सीबीआई जांच के लिए अनुरोध किया है।

सोनाली का सुखविंदर और सुधीर के साथ वीडियो वायरल

वैसे इस पूरे मामले में कुछ वायरल वीडियो भी हैं जिनकी वजह से सबसे ज्यादा शक सुधीर सांगवान पर जा रहा है। सोनाली का एक डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है।

उस वीडियो में टिक टॉक स्टार सुखविंदर और सुधीर के साथ ही डांस करती दिख रही हैं। अब कुछ लोगों का कहना है कि ये वीडियो गोवा का ही है, वहीं कुछ इसे एक गुरुग्राम का पुराना वीडियो बता रहे हैं।

वीडियो में सोनाली को अपनी ओर खींच रहा है सुखविंदर

वीडियो की बात करें तो उसमें डांस के दौरान सुखविंदर पहले सोनाली के करीब आता है, उसके साथ कुछ स्टेप्स करता है और फिर उसे अपनी ओर खींचने लगता है और तब सोनाली खुद को सुखविंदर से छुड़ाने की कोशिश करती दिखाई देती है और वहीं डांस फ्लोर पर खड़ा सोनाली का पीए सुधीर ये सबकुछ देखता रहता है।

सुखविंदर ने सोनाली के साथ क्यों बनवाया डांस का वीडियो?

बाद में सोनाली किसी तरह सुखविंदर से पीछा छुड़ा कर दूसरे गेस्ट्स के साथ डांस करने लगती है, जबकि सोनाली के मुड़ते ही सुखविंदर उस शख्स से अपना मोबाइल फोन वापस लेने के लिए हाथ बढ़ाता हुआ दिखता है, जो शख्स उन तीनों का ये वीडियो शूट कर रहा था। ऐसे में अब सवाल ये है कि आखिर सुखविंदर ने सोनाली के साथ डांस का वीडियो क्यों बनवाया।

ये भी पढ़े : गुस्ताख चीन का अवैध निर्माण : पैंगोंग झील के पास बना रहा पुल और सड़कें, सैटेलाइट ने पकड़ी चोरी

ये भी पढ़े : गुलाम नबी आजाद के 5,000 समर्थक भी छोड़ेंगे कांग्रेस का हाथ, 51 नेताओं ने आप को छोड़ा

ये भी पढ़े : सोनिया गांधी की मां पाओला माइनो का निधन, कल इटली में किया गया अंतिम संस्कार

ये भी पढ़े : अगस्त में 14 सालों में दिल्ली में सबसे कम बारिश दर्ज, धीमा पड़ रहा मानसून

ये भी पढ़े : इलाहाबाद हाई कोर्ट ने OBC की 18 जातियों को SC लिस्ट में शामिल करने के नोटिफिकेशन को किया रद्द

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT