Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आज सोमवार 17 अक्टूबर को वोटिंग की शुरूआत हो चुकी है। बता दें इस बार कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला है। कांग्रेस समितियों (पीसीसी) के 9, 800 से ज्यादा प्रतिनिधि गुप्त मतदान के माध्यम पार्टी के नये अध्यक्ष का चुनाव कर रहे हैं । देश भर में वोटिंग के लिए 40 पोलिंग स्टेशन के 68 पोलिंग बूथ पर मतदान हो रहा है। ऐसे में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए बेल्लारी में अपना वोट डाला है।
कर्नाटक: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए बेल्लारी में अपना वोट डाला। pic.twitter.com/OfhIa0XFw5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 17, 2022
बता दें इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली में AICC कार्यालय में अपना वोट डाला। सोनिया गंधी ने वोट डालने के बाद मीडिया से ये भी कहा की इसका वो बहुत दिनों से इंतजार कर रही थी।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए चंडीगढ़ में मतदान किया। उन्होंने कहा, “हमारी मांग थी इसको लेकर और उन्होंने यह बात मानी। यह आंतरिक लोकतंत्र है और चुनाव हो रहा है। जो भी कांग्रेस का अध्यक्ष रहा है उसने पार्टी को मजबूत किया है।”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.