Hindi News / Indianews / Central Government Cuts Prices Of Pulses Onions On Diwali

दिवाली पर केंद्र सरकार ने सुनाया बड़ा फैसला, दाल, प्याज के साथ कईं चीजों के घटाए दाम

Inflation: दिवाली के ठीक पहले सरकार ने आम जनता को बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि सरकार अब अपने उपभोक्‍ताओं को सस्‍ता भोजन कराने के लिए जबरदस्त ऐलान किया है। सरकार ने सस्‍ती कीमत पर दाल और प्‍याज मुहैया कराने की घोषणा की है। उपभोक्‍ता मंत्रालय ने गुरुवार यानी आज बताया कि दिवाली पर […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Inflation: दिवाली के ठीक पहले सरकार ने आम जनता को बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि सरकार अब अपने उपभोक्‍ताओं को सस्‍ता भोजन कराने के लिए जबरदस्त ऐलान किया है। सरकार ने सस्‍ती कीमत पर दाल और प्‍याज मुहैया कराने की घोषणा की है। उपभोक्‍ता मंत्रालय ने गुरुवार यानी आज बताया कि दिवाली पर खाने-पीने की चीजों के दाम कंट्रोल में रखने की सभी कोशिशें जा रही हैं।

सरकार ने सुनाया ये बड़ा फैसला

उपभोक्‍ता मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए राज्‍यों को बेहद कम कीमत पर दाल मुहैया कराने की घोषणा की है। केंद्र सरकार ने दालों की कीमत में 8 रुपये कटौती की है। साथ ही इसी कीमत में राज्‍यों को दाल मुहैया करा रही है, ताकि उपभोक्‍ताओं तक सस्‍ता अनाज पहुंचाया जा सके। वहीं जनता को इन त्योहारों में बढ़ती महंगाई से राहत भी मिल सके।

होली के जश्न में Mamata Banerjee ने किया डांस, महिला के सिर पर दे मारी डांडिया, Video देखकर घबरा गई जनता

Central Government cuts prices of pulses, onions on Diwali.

प्याज की कीमतें हुई कम

इसके अलावा सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए प्याज की कीमतों को कम किया है। उपभोक्‍ता मंत्रालय के अनुसार, सरकार त्‍योहारों पर बाजार में प्‍याज की किल्‍लत न होने के लिए बफर स्‍टॉक से प्‍याज मुहैया करा रही है।

सरकार के पास है स्‍टॉक

सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, सरकार के पास अभी करीब 43 टन दाल का स्‍टॉक मौजूद है। त्‍योहारों से पहले ही सरकार ने राज्‍यों को सस्‍ती दरों पर दाल उपलब्‍ध करा दी थी। आपको बता दें कि केंद्र सरकार अब तक राज्यों को 88,000 टन दाल उपलब्ध करा चुकी है। वहीं सरकार ने मसूर दाल की एमएसपी 500 रुपये प्रति क्विटंल बढ़ा दी। इसके बाद मसूर की एमएसपी 5,500 रुपये बढ़कर 6 हजार रुपये हो गई। यानी सरकार किसानों के हित का भी सोच रही है।

सरकार करती है दाल आयात

गौरतलब है कि भारत उपभोक्‍ता जरूरतें पूरी करने के लिए दालों का आयात करता है। उपभोक्‍ता मंत्रालय की तरफ से दी जानकारी के मुताबिक, म्‍यांमार से वित्‍त वर्ष 2022 से 2026 तक देश में हर साल 2.5 लाख टन उड़क और 1 लाख टन अरहर दाल का आयात किया जाएगा। इसके अलावा दक्षिण पूर्वी अफ्रीकी देश मलावी से भी अगले पांच साल में 50 हजार टन अरहर दाल का आयात किया जाएगा।

 

ये भी पढ़े: दिवाली और धनतेरस पर गोल्ड खरीदने वालों के लिए सुनहरा मौका, सोना खरीदने से पहले चेक करें ये शानदार ऑफर्स – India News

Tags:

Bollywood Newsbreaking newsBusiness Newscentral governmentDiwali 2022India newsInflationInflation In Indialatest newsnewsnews headlinespolitical newsTechnology Newstoday newstop news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue