Hindi News / Crime / After Having A Love Affair With His Sister Yunus Cut Vikas Into 80 Pieces And Threw An Ax On The Neck Of Hindus From City To City

बहन से प्रेम प्रसंग होने पर यूनुस ने विकास को 80 टुकड़ों में काटकर फेंका, शहर- शहर हिन्दुओं की गर्दन पर कुल्हाड़ी

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : मध्य प्रदेश के रीवा से विकास गिरी नाम के एक व्यक्ति की निर्मम हत्या का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि विकास की जान उनके बिजनेस पार्टनर यूनुस अंसारी ने ली। आपको बता दें, यूनुस ने न सिर्फ विकास की हत्या की बल्कि विकास के शव को […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : मध्य प्रदेश के रीवा से विकास गिरी नाम के एक व्यक्ति की निर्मम हत्या का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि विकास की जान उनके बिजनेस पार्टनर यूनुस अंसारी ने ली। आपको बता दें, यूनुस ने न सिर्फ विकास की हत्या की बल्कि विकास के शव को रीवा के दुधमुनिया जंगल में ले जाकर फेंक दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को जंगल से विकास के 80 टुकड़े बरामद हुए हैं।

आपको बता दें, पिछले साल 3 अक्टूबर 2021 को विकास के अचानक लापता होने के कारण उनके पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चला। केस का खुलासा उस वक्त हुआ जब जंगल से एक इंसानी कंकाल बरामद हुआ और उसके पास से विकास गिरी का आधार कार्ड पड़ा मिला। नरकंकाल मिलने के बाद विकास के पिता ने इस केस में हत्या का आरोप लगते हुए केस दर्ज करवाया। आपको बता दें, इस केस में पुलिस ने 9 महीने बाद जाकर 14 नवंबर को यूनुस को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि यूनुस ने अपने जीजा सिरताज मोहम्मद के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया था।

यूनुस ने किए विकास के 80 टुकड़े

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विकास गिरी मऊगंज से 3 अक्टूबर 2021 को लापता हुए थे। मिसिंग कंप्लेन होने के बाद से पुलिस उन्हें तलाशने में जुटी थी। लेकिन, उनके बारे में 4 महीने बाद पता चला जब चरवाहों को नरकंकाल मिला। मीडिया में दावा किया गया कि विकास के 80 टुकड़े करके फेंके गए। हालाँकि रीवा रियासत की रिपोर्ट बताती है कि 80 टुकड़े नहीं बल्कि 80 हड्डियाँ मिली थीं जिन्हें सबूत के तौर पर कलेक्ट किया गया और उनकी जाँच करवाई गई।

पहले दोस्ती बाद में कत्ल

आपको बता दें, विकास हत्याकांड में आरोपी यूनुस अंसारी ने हत्या का कारण बताते हुए कहा कि वो और विकास दोनों अच्छे दोस्त थे। दोनों को साथ में प्लांटेशन का ठेका मिलता था। इसी सिलसिले में विकास उसके घर आता था। जहाँ विकास का यूनुस की तीन बहनों में से एक शादीशुदा बहन के साथ अफेयर हो गया। 3 अक्टूबर की शाम 6 बजे विकास गिरी यूनुस के घर में देशी अंडा लेकर आया था। तब, यूनुस और उसका जीजा सिरताज जंगल में घूमने गए थे। करीबन 8 बजे बजे दोनों घर में लौटे तो विकास 19 वर्षीय बड़ी बहन के साथ दिखा। इसके बाद उन्होंने विकास के सिर पर डंडा मारकर उसे मारा और उसके मरने के बाद शव को रस्सी से बाँधकर जंगल में छिपा दिया।

Tags:

mp crime newsshivraj singh

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue