Hindi News / Top News / Team Indias Jersey Changed Before The Sri Lanka Series Now The Indian Team Will Be Seen In A New Avatar

श्रीलंका सीरीज से पहले टीम इंडिया की जर्सी में हुआ बदलाव, अब नए अवतार में दिखाई देगी भारतीय टीम

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज़ में अपनी जर्सी पर MPL की जगह नए स्पॉन्सर के साथ दिखाई देगी। अब टीम की जर्सी किट MPL नहीं बल्कि ‘KILLER’ स्पॉन्सर करेगा। अब भारतीय टीम की जर्सी में एमपीएल की जगह KILLER का नाम दिखाई देगा। जानकारी दें, टीम […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज़ में अपनी जर्सी पर MPL की जगह नए स्पॉन्सर के साथ दिखाई देगी। अब टीम की जर्सी किट MPL नहीं बल्कि ‘KILLER’ स्पॉन्सर करेगा। अब भारतीय टीम की जर्सी में एमपीएल की जगह KILLER का नाम दिखाई देगा। जानकारी दें, टीम के स्टार स्पिनर युदवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया से इस नई जर्सी के साथ एक फोटो शेयर की है। इस फोटों में उनके साथ उमरान मलिक, मुकेश कुमार, ऋतुराज गायकवाड़, और अर्शदीप सिंह दिखाई दे रहे हैं।

MPL ने पहले ही खत्म किया स्पॉन्सर

इस तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सतके हैं कि इसमें MPL की जगह KILLER ब्रांड का नाम लिखा दिखाई दे रहा है। MPL दिसंबर, 2023 तक टीम इंडिया का किट स्पॉन्सर था, लेकिन उन्होंने अपने इस आखिरी का कॉन्ट्रेक्ट KILLER को दे दिया है, जो एक कलॉथिंग ब्रांड है।अब नए साल में भारतीय टीम की जर्सी पर उनका ही स्पॉन्सर दिखाई देगा।

बीते कुछ महीनों में बीसीसीआई से छटके कई स्पॉन्सर

जानकारी दें, MPL के अलावा बीसीसीआई ने बीते 6 महीनों में कई स्पॉन्सर खो दिए हैं। बीसीसीआई के घरेलू राइट्स वाली पेएटीएम (PayTM) ने अपने आधिकार मास्टरकार्ड (Mastercard) को दे दिए थे। इसके अलावा Byju’s ने भी बीसीसीआई को सूचित किया था कि वो कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने से पहले ही बाहर हो सकते हैं।

वानखेड़े में कल खेला जाएगा पहला मैच

आपको बता दें, भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज़ का पहला मैच कल (3 जनवरी) मुंबई के वानखेड़े स्टेडिमय में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 5 जनवरी और तीसरा मैच 7 जनवरी को खेला जाएगा। दूसरा मैच पुणे और तीसरा राजकोट में खेला जाएगा। इसके बाद 10 जनवरी से वनडे सीरीज़ का आगाज़ होगा।

Tags:

BCCIind vs sri lankaINDIAN TEAMTeam India

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue