संबंधित खबरें
शादी में डांंस करने पर पत्नी का गला दबाया, हत्या के बाद पति फरार
रेलवे भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट से हुआ बड़े घोटालें का पर्दा फाश…15 लाख देकर पाई नौकरी, CBI रेड में मिले कई अहम सबूत!
IVR Scam से लोगों को अपने जाल में फंसा रहे स्कैमर्स, इस तरह करें समय रहते नकली नंबरों की पहचान, और खुद को रखें सुरक्षित
परफेक्ट मर्डर… पुलिस को भी नहीं हुआ शक, फिर 4 साल की बेटी ने पकड़ा मां का कातिल, नाम सुनकर हिल गई दुनिया
बीवी को मारकर प्रेशर कुकर में उबाला मांस, हड्डियों के साथ…पति ने पार की हैवानियत की सारी हदें
गले मिलकर खूब रोया फिर… मौत के आगोश में समा गए दोनों पति-पत्नी, बस में मुलाकात के बाद 4 साल पहले किया था प्रेम विवाह
राजधानी दिल्ली के एक तांत्रिक पर 14 साल की बच्ची से रेप का आरोप लगा है, पीड़िता की मां उसे भूत भगाने के लिए तांत्रिक के पास ले गई थी। भूत भगाने का झांसा देकर तांत्रिक ने उसके साथ बार-बार दुष्कर्म 2 महीने तक दुष्कर्म किया। जिसके बाद बच्ची ने गर्भ धारण कर लिया। दो माह का गर्भ का पता चलने के बाद पीड़िता के परिवार ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज की जहां पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। दिल्ली पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार झाड़ फूंक के बहाने तांत्रिक पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है।इसकी जानकारी परिजनों के 14 साल की लड़की के गर्भवती होने के बाद मिली है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को बाबा हरिदास नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। पुलिस के मुताबिक लड़की की कुछ समय पहले तबियत खराब थी, जिसके बाद लड़की की मां झाड़ फूंक के लिए उसे तांत्रिक के पास ले गई।
जहां आरोपी ने झाड़ फूंक उसका किया और फिर घर भेज दिया पीड़िता ने आरोप लगाया है कि कुछ दिनों बाद तांत्रिक लड़की के घर आया और फिर मां को कमरे से बाहर भेजकर लड़की के साथ दुष्कर्म किया इस बारे में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पॉक्सो और रेप की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। हालांकि, आरोपी अभी फरार है और दिल्ली पुलिस उसकी जांच कर रही है।
Delhi | A 'tantrik' has been accused of raping a 14-year-old. The victim’s mother took her to tantrik for exorcism. He repeatedly raped her, she was 2 months pregnant. After matter was reported to police, a case under POCSO was registered. Further probe is underway: Delhi Police
— ANI (@ANI) February 19, 2023
ये भी पढ़े- Nuclear Power Plant: हरियाणा को 24 घंटे मिलेगी बिजली, न्यूक्लियर पावर प्लांट की होगी स्थापना
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.