दिल्ली (Railway Food increase Rate): रेल में सफर करने वालों के लिए बुरी खबर है। ट्रेन में खाने-पीने की चीजों उपलब्ध कराने वाली आईआरसीटीसी ( IRCTC) ने हर तरह के पैंट्री कार में मिलने वाले खाने की कमतों कों बढ़ाने का फैसला किया है। आईआरसीटीसी के पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्रीय महाप्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि खाने की गुणवत्ता और मात्रा दोनों में सुधार किया जाएगा इसलिए कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। पूर्व मध्य रेलवे का क्षेत्र से गुजरने वाले ट्रेनों में यह फैसला लागू होगा।
आईआरसीटीसी ने खाने की कीमतों को बढ़ाने का फैसला जरूर किया है लेकिन स्टेशनों पर मिलने वाली खाने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रेलवे ने 70 चीजों की लिस्ट जारी की है, जिनके दाम में बदलाव किया गया है। दामों में 2 रुपये से लेकर 25 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।
पुराना रेट नया रेट
1.सैंडविच 15 रुपये 25 रुपये
2.बर्गर 40 रुपये 50 रुपये
3.ढोकला 20 रुपये 30 रुपये
4.आलू बड़ा 7 रुपये 10 रुपये
5.रोटी 3 रुपये 10 रुपये
6.समोसा 8 रुपये 10 रुपये
7.ब्रेड पकौड़ा 10 रुपये 15 रुपये
8.मसाला डोसा 40 रुपये 50 रुपये
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.