Hindi News / Trending / Share Market Today The Market Closed With A Boom Sensex 899 And Nifty Closed Up By 272 Points Banking Sector Increased By 2

Share Market Today: उछाल के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 899 और निफ्टी 272 अंक बढ़कर बंद, बैंकिंग सेक्टर 2% बढ़ा

मुंबई (Share Market Today: Adani Enterprises climbed nearly 18 percent) : कल गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार आज हफ्ते के पांचवे और आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 3 मार्च 2023 को जबरदस्त तेजी देखी गई। सेंसेक्स 899 अंक बढ़कर 59,808 पर बंद हुआ। निफ्टी 272 अंक बढ़कर 17,594 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 861 […]

BY: Gaurav Kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

मुंबई (Share Market Today: Adani Enterprises climbed nearly 18 percent) : कल गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार आज हफ्ते के पांचवे और आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 3 मार्च 2023 को जबरदस्त तेजी देखी गई। सेंसेक्स 899 अंक बढ़कर 59,808 पर बंद हुआ। निफ्टी 272 अंक बढ़कर 17,594 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 861 अंक बढ़त  के साथ 41,251 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप  142 अकं की उछाल के साथ 24,595 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप भी 188 अंक की बढ़त के साथ 27,846 के स्तर पर बंद हुआ।

  • निफ्टी 50 के टॉप गेनर
  • निफ्टी 50 के टॉप लूजर
  • अडाणी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त तेजी
  • बैंकिंग सेक्टर में भी तेजी

निफ्टी 50 के टॉप गेनर

अडाणी इंटरप्राइजेज 272 रुपए की बढ़त के साथ 1879 पर बंद  हुआ। अडाणी पोर्ट्स 61 रुपए बढ़कर 684 पर बंद हुआ। एसबीआई 27 रुपए बढ़कर 561 पर बंद हुआ। इसके अलावा भारती एयरटेल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, रिलायंस, आईटीसी, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी, टाइटन कंपनी, हिंडालको, एचडीएफसी लाइफ, लार्सन, M&M, एचसीएल टेक, डॉ रेड्डीज लैब, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड कॉर्प, एचयूएल, टीसीएस, विप्रो, मारुति सुजुकी, यूपीएल, इंफोसिस, बजाज ऑटो, ब्रिटानिया, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, अपोलो हॉस्पिटल, ओएनजीसी, बीपीसीएल, आईसर मोटर्स, और कोल इंडिया के शेयरों में उछाल दर्ज की गई।

इस मुल्क में रेप करने वालों को मिलती ऐसी भयानक सजा, मौत मांगने लगता है अपराधी, भारत के पड़ोस में ही मौजूद है देश

निफ्टी 50 के टॉप लूजर

टेक महिंद्रा 24 रुपए गिरकर 1085 पर बंद हुआ। अल्ट्राटेक सीमेंट 73 रुपए 7215, सिपला 7 रुपए टूटकर 878 पर बंद हुआ। इसके अलावा डीविस लैब, एशियन पेंट्स, नेस्ले, ग्रासिम, और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

अडाणी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त तेजी

पिछले तीन दिनों से लगातार उछाल के साथ कारोबार कर रहे अडाणी ग्रुप के शेयर्स आज भी बढ़त के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा 18% अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर बढ़ें। 272 रुपए की बढ़त के साथ अडाणी इंटरप्राइजेज 1879 पर बंद हुआ। वहीं बाकी सभी शेयर भी पिछले प्राइस से ज्यादा के स्तर पर बंद हुए।

बैंकिंग सेक्टर में भी तेजी

आज बैंकिंग सेक्टर ने भी निवेशकों को मुनाफा पहुंचाया। सबसे ज्यादा एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों में उछाल देखने को मिली। दोनों बैंको के शेयर 5-5% बढ़कर बंद हुए। एसबीआई 27 रुपए बढ़कर 561 पर बंद हुआ वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा 8 रुपए बढ़कर 172 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें :- AP Global Investor Summit: आंध्र प्रदेश में के सीमेंट प्लांट और डेटा सेंटर स्थापित करेगा अडाणी ग्रुप, करण अडाणी ने की घोषणा

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue