Holi 2023: होली का त्योहार कुछ ही दिनों में आने वाला है। इस साल होली 8 मार्च को खेली जाएगी। होली को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहता है। होली के पर्व को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। होली को लेकर रंग-गुलाल की दुकानों से पूरा बाजार रंगभरा हो गया है। अबीर, गुलाल, रंग और पिचकारी आदि की दुकानें सज गई हैं। मार्केट में सिंथेटिक और मिलावटी रंगों और गुलाल की भरमार है। केमिकल वाले रंगों से स्किन को नुकसान पहुंचता है। साथ ही आपके चेहरे से ये जिद्दी रंग उतरते भी नहीं हैं। अगले दिन ऑफिस जाने वाले लोगों का काफी प्रॉबलम होती है। ऐसे में हम आपको होली के रंग को छुड़ाने के कुछ आसान से नुस्खे बताएंगे।
रंग उतारने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
- खीरे के रस में एक चम्मच सिरका और थोड़ा-सा गुलाब जल डालकर मिक्स कर लें। इस पेस्ट से अपने चेबरे को साफ करें। इससे चेहरे पर लगे सारे रंग छूट जाएंगे। साथ ही आपके फेस पर ग्लो आएगा।
- बेसन में नींबू का रस और दूध मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को 15-20 मिनट के लिए अपने फेस पर लगाएं। जिसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें। इससे रंग आसानी से उतर जाएगा। साथ ही आपके फेस पर निखार आएगा।
- वहीं अगर आपके फेस पर ज्याजा रंग चढ़ गया हो तो इस जिद्दी रंग को उतारने के लिए मूली के रस में दूध और बेसन या मैदा मिक्स करके इसका पेस्ट तैयार कर लें। कुछ देर तक इसे अपने फेस पर लगाकर रखें। इससे आपका रंग उतर जाएगा।
- संतरे के छिलके, बादाम और मसूर की दाल में दूध में पीसकर पेस्ट तैयार कर लें। इस उबटन से पूरी त्वचा पर मसाज करें। इससे जिद्दी रंग आसानी से निकल जाएगा। साथ ही इस उबटन से आपको फेस पर भी निखार आएगा।
- कच्चे पपीते को दूध में पीसकर लगाएं। इसके बाद मुलतानी मिट्टी में थोड़ा-सा बादाम का तेल मिक्स करके फेस पर आधे घंटे के लिए लगाएं। बाद में ठंडे पानी से चेहरे को धो दें। इससे रंग उतरने के साथ-साथ त्वचा चमकने लगेगी।
- जौ के आटे में बादाम का तेल मिक्स कर लें। इस लेप को फेस पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। इसके 15-20 मिनट बाद चेहरे को धोकर साफ कर लें।
Also Read: Hoil 2023: इस होली स्किन को सेफ रखने के लिए अपनाएं स्पेशलिस्ट की टिप्स
Also Read: #MeToo आंदोलन पर बोलीं रेणुका शहाणे, “लोग कहते हैं 25 साल बाद क्यों? अरे आप बोलने कब देते”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.