Trainee Charter Plane Crash in Balaghat: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के किरनापुर थाना क्षेत्र के भक्कूटोला के घने जंगलों में आज शनिवार को एक ट्रेनर चार्टर प्लेन क्रैश हो गया है। इस हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई है। जिसमें से एक पायलट के शव को बरामद कर लिया गया है। वहीं दूसरे शव की तलाश जारी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने बताया है कि पुलिस को सूचना मिली कि किरनापुर के भक्कूटोला में एक ट्रेनर प्लेन क्रैश हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है। मौके से एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में मलबे में एक शख्स का शव नजर आ रहा है। फिलहाल मरने वाले दोनों पायलटों का नाम, प्लेन कहां से आ रहा था, इसका पता अभी तल चल पाया है। साथ ही प्लेन क्रैश की वजह भी फिलहाल सामने नहीं आई है।
वहीं पुलिस के पास भी अभी इससे जुड़ी पुख्ता जानकारी नहीं है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला है कि यह दुर्घटनाग्रस्त विमान पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में संचालित फ्लाई स्कूल से है। इसके ट्रेनर चार्टर प्लेन में यह दर्दनाक दुर्घटना हुई है। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है। पुलिस अधिकारियों व टीम द्वारा मौके पर जांच की जा रही है।
Also Read: UP में हड़ताल पर गए बिजली कर्मियों पर बड़ी कार्रवाई, नौकरी से निकाले गए 650 संविदाकर्मी
Also Read: Amritpal Singh Arrested: जालंधर से गिरफ्तार हुआ खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.