Hindi News /
Sports /
Chinnaswamy Tied Chennai Gave Target Of 227 Runs To Rcb
चिन्नास्वामी ने चेन्नई ने बांधा समां, आरसीबी को दिया 227 रनों का लक्ष्य
इंडिया न्यूज़ : चिन्नास्वामी के स्टेडियम में आरसीबी और चेन्नई का मुकाबला जारी है। बता दें, इस मैच में आरसीबी की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। हालाँकि, टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला लेना बेंगलुरु का ये फैसला गलत साबित हुआ और शरुआत से ही चेन्नई के बल्लेबाजों ने आरसीबी के […]
इंडिया न्यूज़ : चिन्नास्वामी के स्टेडियम में आरसीबी और चेन्नई का मुकाबला जारी है। बता दें, इस मैच में आरसीबी की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। हालाँकि, टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला लेना बेंगलुरु का ये फैसला गलत साबित हुआ और शरुआत से ही चेन्नई के बल्लेबाजों ने आरसीबी के गेंदबाजों को धोना शुरू किया। चेन्नई के धुरंधरों ने बेंगलुरु के गेंदबाजों को इतना कूटा कि स्कोरबोर्ड पर 226 राण टांग दिया। अब आरसीबी को इस मैच को जीतना है तो 227 रन बनाने होंगे।
चेन्नई की ओर से शिवम् दुबे और कॉनवे ने खेली तूफानी पारी
बता दें, इस मैंच में चेन्नई के बल्लेबाजों ने आरसीबी क हरेक गेंदबाजों को खूब कूटा। चेन्नई की ओर से कॉनवे और शिवम् दुबे ने धुआंधार पारी खेली। कॉनवे ने चन्नई के लिए 45 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली। वहीँ इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 6 छके निकले। दूसरी तरफ शिवम् दुबे ने आतिशी पारी खेलते हुए 27 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। दुबे ने इस दौरान 2 चौके और 5 छक्के जड़े। इन दोनों के अलावा रहाणे ने भी 37 रनों की अहम् पारी खेली।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडु, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे और मथीशा पथिराना ।