Hindi News /
Sports /
Wtc Final Ishan Kishan Kl Rahul World Test Championship Final
WTC final: केएल राहुल की जगह ईशान किशन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम में शामिल
इंडिया न्यूज: भारतीय चयनकर्ताओं ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए केएल राहुल के रिप्लेसमेंट का एलान कर दिया है। चयनकर्ताओं ने केएल राहुल की जगह ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया है। स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव को चुना गया है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप […]
इंडिया न्यूज: भारतीय चयनकर्ताओं ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए केएल राहुल के रिप्लेसमेंट का एलान कर दिया है। चयनकर्ताओं ने केएल राहुल की जगह ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया है। स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव को चुना गया है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 11 जून से इंग्लैंड के ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।
एक भी टेस्ट मैच में नहीं खेले हैं ईशान किशन
ईशान को अतिरिक्त विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना गया है। टीम इंडिया में फिलहाल एक ही विकेटकीपर केएस भरत हैं। राहुल भी कीपिंग कर लेते हैं, लेकिन वह टीम में नहीं हैं। ऐसे में किशन के पास प्रथम श्रेणी क्रिकेट का भरपूर अनुभव है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 48 प्रथम श्रेणी मैचों में 38.76 की औसत से 2985 रन बनाए हैं। किशन अभी तक टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए उन्हें चुना गया था, लेकिन वह प्लेइंग-11 में शामिल नहीं हो पाए थे।
आरसीबी के खिलाफ खेलते हुए चोटिल हुए थे केएल राहुल
केएल राहुल आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स की ओर से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगरलो के खिलाफ चोटिल हुए थे। उसके बाद उन्होंने खुद को आईपीएल के बाकी मुकाबलों और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर कर लिया। भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।