Hindi News / Indianews / Bhagalpur Bridge Collapse

Bhagalpur Bridge collapse: भागलपुर निर्माणाधीन पुल गिरने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जांच के दिए आदेश

(India News) इंडिया न्यूज Bhagalpur Bridge collapse: बिहार के भागलपुर में रविवार (4जून) को गंगा नदी पर बन रहा  निर्माणाधीन अगुवानी-सुलतानगंज  फोरलेन पुल एक बार फिर जमींदोज हो गया। निर्माणाधीन पुल के 30 से ज्यादा स्लैब यानी करीब 100 फीट का हिस्सा नदी में समा गया। बता दे इस पुल का निर्माण खगड़िया और भागलपुर […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

(India News) इंडिया न्यूज Bhagalpur Bridge collapse: बिहार के भागलपुर में रविवार (4जून) को गंगा नदी पर बन रहा  निर्माणाधीन अगुवानी-सुलतानगंज  फोरलेन पुल एक बार फिर जमींदोज हो गया। निर्माणाधीन पुल के 30 से ज्यादा स्लैब यानी करीब 100 फीट का हिस्सा नदी में समा गया। बता दे इस पुल का निर्माण खगड़िया और भागलपुर जिलों को जोड़ने के लिए किया जा रहा था। बता दे यह पहली बार नहीं हुआ है पिछले साल अप्रैल में भी इस पुल का एक सेगमेंट गिर गया था।  लोगों ने इस पुल के गिरने का वीडियो भी बनाया, यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से मामले की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही इस घटना की जांच करने और दोषियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।

दो गार्ड भी हादसे के बाद से लापता

पुल पर ड्यूटी कर रहे दो गार्ड भी हादसे के बाद से लापता हैं। SDRF की टीम इनकी तलाश कर रही है। अगुवानी के तरफ से पुल के पाया नंबर 10,11,12 के ऊपर का पूरा सुपर स्ट्रक्चर गिर गया है  हालांकि, हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस महासेतु का निर्माण एसपी सिंगला कंपनी द्वारा किया जा रहा है।

1710.77 करोड़ लागत का है प्रोजेक्ट

पिछले साल 27 अप्रैल तेज आंधी और बारिश में निर्माणाधीन पुल का करीब 100 फीट लंबा हिस्सा भरभराकर जमीन में गिर गया था। हालांकि, उस वक्त जानमाल को क्षति नहीं पहुंची थी। इसके बाद पुल निर्माण का काम फिर शुरू हुआ। इस बार करीब 80 प्रतिशत काम सुपर स्ट्रक्चर का पूरा हो गया था। इतना ही नहीं अप्रोच रोड का काम भी 45 फीसदी पूरा कर लिया गया है। इस पुल को उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाली बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना माना जाता है। इस परियोजना का आरंभिक मूल्यांकन 1710.77 करोड़ किया गया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 23 फरवरी 2014 को इसका शिलान्यास किया गया था। इस पुल तथा सड़क निर्माण से एनएच 31 तथा एनएच 80 आपस में जुड़ जाएंगे। बता दें कि इस पुल की लंबाई 3.160 किलोमीटर है। जबकि एप्रोच पथ की कुल लंबाई करीब 25 किलोमीटर है।

2015 से चल रहा है पुल का निर्माण

इस हादसे के पहले पुल निर्माण एजेंसी दावा कर रही थी कि अगले दो माह में सुपर स्ट्रक्चर और अप्रोच रोड तैयार हो जाएगा। बता दें कि पुल का निर्माण 2015 से चल रहा है।

कमीशनखोरी का आरोप

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने पुल हादसे पर सरकार पर सीधा निशाना साधा है। उन्होंने कहा  भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी के चक्कर में यह पुल हादसे का शिकार हुआ। विजय सिन्हा ने कहा कि आजकल सरकार के उच्च अधिकारी ही कमीशनखोरी कर रहे हैं। ऐसे में इस तरह की घटना होना स्वाभाविक है। बता दें कि सुल्तानगंज-अगुवानी पुल का निर्माण कार्य आठ साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। पुल 2019 में ही बनकर तैयार होना था। इसके बाद अंतिम डेडलाइन 31 दिसंबर, 2023 की दी गई थी। अब पुल निर्माण में और दो-तीन साल की देरी होने की आशंका है।

Tags:

bhagalpurBihar News in HindibiharBihar Hindi Samachar"Latest Bihar News in Hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue