Hindi News / Trending / Questions Raised On Vibhishans Wife Sarnas Look In Adipurush People Said This Film Is Advertisement Of Kamasutra

Adipurush Controversy: 'आदिपुरुष' में विभीषण की पत्नी सरना के लुक पर उठें सवाल, लोगों ने कहा यह फिल्म है की कामसूत्र का विज्ञापन

India News (इंडिया न्यूज़), Adipurush Controversy, दिल्ली: फिल्म ‘आदिपुरुष’ का विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। फिल्म के रिलीज के पहले दिन से ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर लोगों ने कई बातें कही है और कई वजहों पर फिल्म को ट्रोल किया है। जाहें वह फिल्म का डायलॉग, कॉस्ट्यूम, VFX हो या फिर […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Adipurush Controversy, दिल्ली: फिल्म ‘आदिपुरुष’ का विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। फिल्म के रिलीज के पहले दिन से ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर लोगों ने कई बातें कही है और कई वजहों पर फिल्म को ट्रोल किया है। जाहें वह फिल्म का डायलॉग, कॉस्ट्यूम, VFX हो या फिर फिल्म में स्टीर के किरदार लोगों ने कहानी के साथ छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है। वहीं अब फिल्म में विभीषण की पत्नी सरना का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री तृप्ति तोरडमल को भी उनके ग्लैमरस अवतार के लिए विवादों में शामिल कर लिया गया है और लगाता उन्हें ट्रोल किया जा रहा हैं।

क्या फिल्म में तृप्ति का सीन

फिल्म के अदंर सरमा जो विभीषण की पत्नी है, वह राम जी के युद्ध कैंप में अपने पति से पूछती है कि वह कैसे प्रभु राम की बातों पर भरोस कर रहें है और इस सीन के अदंर वह कपड़ें बदलतें हुए नजर आ रहें हैं। वहीं इस सीन को देखने के बाद लोगों का कहना है की यह सीन बिलकुल भी सही नहीं हैं।

इस मुल्क में रेप करने वालों को मिलती ऐसी भयानक सजा, मौत मांगने लगता है अपराधी, भारत के पड़ोस में ही मौजूद है देश

Adipurush Controversy

गूगल पर ट्रेंड किया “विभीषण की पत्नी कौन”

फिल्म में इस सीन को देखने के बाद गूगल पर ”विभीषण की पत्नी कौन है” यह तेजी से ट्रेंड कर रहा है। वह लोगों लगातार फिल्म में सरमा बनी तृप्ति तोरडमल को सर्च कर रहें है, वहीं दर्शकों को तृप्ति के सुंदरता तो अच्छी लगी लेकिन वह फिल्म में उनके ग्लैमरस अवतार को पसंद नहीं कर रहें हैं। वहीं बात दें की उनकों सोशल मीडिया पर भी वायरल किया जा रहा है, वहीं वह सोशल मीडिया पर आयशा मधुकर के नाम से जानी जाती हैं।

कौन है तृप्ति तोरडमल?

तृप्ति तोरडमल का जन्म 22 नवंबर 1992 को मुंबई में हुआ था। वहीं वह मराठी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में आती है। इशके साथ ही बात दें की वह शादी शुदा है और उनके पिता मधुकर तोरडमल भी मराठी सिनेमा का जाना-माना नाम हैं। एक्ट्रेस को अभी तक सिर्फ दो मराठी फिल्मों में देखा गया है। उनकी फिल्म सविता दामोदर परांजपे साल 2018 में रिलीज हुई थी और इसके बाद वह साल 2019 में फिल्म फत्तेशिकस्त में नजर आईं थी।

 

ये भी पढ़े: ओम राउत की जान को है खतरा, मुंबई पुलिस द्वारा दी गई सुरक्षा

Tags:

'आदिपुरुष'AdipurushAdipurush Controversy

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue