Hindi News / Indianews / Pasmanda Muslim Pm Modi Raised The Issue Of Pasmanda Muslims

Pasmanda Muslim: पीएम मोदी ने पसमांदा मुसलमानों का उठाया मुद्दा, कहा- पसमांदा मुसलमानों को किया है तबाह

India News (इंडिया न्यूज़),Pasmanda Muslim: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल में ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। जिस दौरान पीएम मोदी ने पसमांदा मुसलमानों(Pasmanda Muslim)का मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि, वोटबैंक की राजनीति करने वालों ने पसमांदा मुसलमानों को तबाह कर दिया है। वैसे आपको बता दें कि, यह […]

BY: Shubham Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Pasmanda Muslim: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल में ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। जिस दौरान पीएम मोदी ने पसमांदा मुसलमानों(Pasmanda Muslim)का मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि, वोटबैंक की राजनीति करने वालों ने पसमांदा मुसलमानों को तबाह कर दिया है। वैसे आपको बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब पीएम ने पसमांदा मुसलमानों के बारे में बात की हो। इससे पहले इसी साल जनवरी में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को पसमांदा मुसलमानों को पार्टी से जोड़ने के लिए कहा था।

राजनीति करने वालों ने किया तबाह-मोदी

बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद कहा कि, वोटबैंक की राजनीति करने वालों ने पसमांदा मुसलमानों को तबाह कर दिया है। उनके ही एक वर्ग ने पसमांदा मुसलमानों(Pasmanda Muslim) का शोषण किया है। इस पर कभी चर्चा नहीं हुई। आज भी उन्हें बराबरी का हक नहीं मिलता। उन्हें नीचा और अछूत समझा जाता है। यह सब पिछड़े हैं। इनके साथ इतना भेदभाव हुआ है। हमने सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ इनका भी विकास किया है। तो वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि, भाजपा कार्यकर्ता मुसलमानों के पास जाएं और तर्कों और तथ्यों के साथ उन्हें समझाएं, तब उनका भ्रम दूर होगा।

होली के जश्न में Mamata Banerjee ने किया डांस, महिला के सिर पर दे मारी डांडिया, Video देखकर घबरा गई जनता

Pasmanda Muslim

जानिए कौन है पसमांदा मुसलमान

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, पसमांदा शब्द मूल रूप से फारसी से लिया गया है। इसका मतलब होता है, वो लोग जो पीछे छूट गए हैं, दबाए गए या सताए हुए हैं। भारत में रहने वाले मुसलमानों में 15 फीसदी उच्च वर्ग के माने जाते हैं। जिन्हें अशरफ कहते हैं। इनके अलावा बाकि 85 फीसदी अरजाल, अजलाफ मुस्लिम पिछड़े हैं। इन्हें पसमांदा कहा जाता है। आंकड़े बताते हैं कि पसमांदा मुसलमानों(Pasmanda Muslim) की हालत समाज में बहुत अच्छी नहीं है। ऐसे मुसलमान आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक हर तरह से पिछड़े और दबे हुए हैं।

ये भी पढ़े

 

Tags:

India News in HindiLatest India News UpdatesPasmanda muslimPM Modi in Bhopal

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue