Hindi News / Sports / Sunil Gavaskar Raised Questions On Rohits Captaincy

रोहित की कप्तानी पर सुनील गावस्कर ने उठाए सवाल, कही यह बात

India News (इंडिया न्यूज़),भारतीय टीम की कप्तानी जब विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी गई थी। तो रोहित से हर किसी को काफी उम्मीदें थीं क्योंकि उनके पास आईपीएल में कप्तानी करने का खासा अनुभव था और वह मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल चैंपियन भी बना चुके थे। बाइलेटरल सीरीज […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),भारतीय टीम की कप्तानी जब विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी गई थी। तो रोहित से हर किसी को काफी उम्मीदें थीं क्योंकि उनके पास आईपीएल में कप्तानी करने का खासा अनुभव था और वह मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल चैंपियन भी बना चुके थे। बाइलेटरल सीरीज में भी रोहित ने अपनी कप्तानी का दमखम दिखाया। हालांकि, आईसीसी टूर्नामेंटों में रोहित की अगुआई में टीम इंडिया को बार-बार हार का सामना करना पड़ा। टी-20 विश्व कप में टीम का बुरा हाल हुआ  तो टेस्ट क्रिकेट की बादशाहत हासिल करने का सपना भी महज़  सपना बनकर रह गया।

उम्मीदों पर अब तक खरे नहीं उतरे रोहित

रोहित की कप्तानी से भारत के महान बल्लेबाज़ एवं पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भी कुछ खास प्रभावित नहीं हुए हैं। उनका कहना है कि कप्तान रोहित उनकी उम्मीदों पर अब तक खरे नहीं उतरे हैं। गावस्कर के अनुसार आईपीएल का इतना अनुभव होने के बावजूद रोहित ने अपनी कप्तानी से काफ़ी निराश किया है।

मैच फिक्सिंग के साये में घिरा IPL 2025, BCCI ने जारी सभी टीमों के लिए जारी किया ‘रेड अलर्ट’, बताया कौन है यह ‘बिजनेसमैन’?

रोहित से ज्यादा उम्मीद

सुनील गावस्कर ने एक इवेंट के दौरान कहा कि उन्होंने रोहित से ज्यादा की उम्मीद की थी। भारत की सरजमीं पर बात अलग है लेकिन विदेशी धरती पर अच्छा प्रदर्शन करना असली टेस्ट होता है, जहां रोहित ने काफी निराश किया है। आईपीएल का इतना अनुभव, 100 से ज्यादा मैचों में कप्तानी और आईपीएल में खेलने वाले बेस्ट प्लेयर्स के होने के बावजूद रोहित की कप्तानी में टीम टी-20 में भी फाइनल तक नहीं पहुंच सकी जो काफी निराशाजनक है।

डब्ल्यूटीसी फाइनल को लेकर कही यह बात

सुनील गावस्कर का कहना है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में मिली हार के लिए रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ से सवाल पूछे जाने चाहिए कि पहले फील्डिंग करने का फैसला क्यों लिया? ठीक है, टॉस के समय पर उन्होंने बताया कि ओवरकास्ट कंडीशंस को देखते हुए यह फैसला लिया गया। मगर यह फैसला टीम इंडिया के खिलाफ गया। इसके बाद अगला सवाल पूछा जाना चाहिए कि क्या आपको ट्रेविस हेड की शॉर्ट बॉल के खिलाफ कमजोरी का नहीं पता था? अगर हां तो बाउंसर का इस्तेमाल उनकी पारी के शुरूआती क्षणों में क्यों नहीं किया गया। गावस्कर ने यह भी कहा की जब ट्रेविस हैड बल्लेबाजी करने आए तो कमेंट्री बॉक्स में रिकी पॉन्टिंग बोल रहे थे कि उनके खिलाफ बाउंसर का इस्तेमाल कीजिए। हर किसी को इस बात का पता था  लेकिन भारतीय टीम ने कोशिश ही ऐसी कोशिश नहीं की।

रोहित शर्मा के बचाव में उतरे हरभजन सिंह

हालाकि हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा का बचाव किया। उन्होनें कहा कि भारत के आईसीसी टूर्नामेंटों में खराब प्रदर्शन के लिए रोहित शर्मा की आलोचना करना सही नहीं है क्योंकि क्रिकेट एक टीम स्पोर्ट्स है और एक अकेला खिलाड़ी टीम की दशा को नहीं बदल सकता। हरभजन के मुताबिक सिर्फ यह कहना कि रोहित शर्मा रन नहीं बना रहे हैं या वह अपनी फिटनेस का ख्याल नहीं रख रहे या कप्तानी सही ढंग से नहीं कर रहे, ये सही नहीं है। हरभजन ने यह भी कहा कि रोहित शर्मा बेहतरीन कप्तान हैं और उनकी कप्तानी को सपोर्ट किया जाना चाहिए और उन पर भरोसा जताया जाना चाहिए।

 2023 विश्व कप को लेकर रोहित से उम्मीदें

इस बार 2023 का विश्व कप भारतीय सरजमीं पर खेला जाने वाला है और रोहित शर्मा के पास भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतने का सुनहरा मौका है। अभी तक रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने टी20 विश्व कप और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप गवाई है। 2023 के वन-डे विश्व कप में रोहित शर्मा से सभी को काफी उम्मीदें है और अगर उन्होंने अपने बल्ले से 2019 वाला कमाल फिर से दोहराया तो इस बात में कोई संदेह नहीं कि विश्व कप में भारतीय टीम इस बार कुछ बड़ा कर सकती है।

यह भी पढ़ें- World Cup Qualifiers: श्रीलंका ने विश्व कप क्वालिफायर का खिताब किया अपने नाम 

Tags:

Cricket News in Hindifitnessindia vs west indiesINDIAN TEAMLatest Cricket News UpdatesRohit SharmaSunil GavaskarTeam India
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

हत्या और प्रेम का खतरनाक मेल, जेल में बंद हत्यारिन की बनी नई सहेली, ऐसे मिलते हैं दोनों के ’36 गुण’!
हत्या और प्रेम का खतरनाक मेल, जेल में बंद हत्यारिन की बनी नई सहेली, ऐसे मिलते हैं दोनों के ’36 गुण’!
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने जनता दरबार में सुनीं लोगों की समस्याएं, भीड़ बढ़ी तो ज़मीन पर ही बैठ गए ‘मंत्री जी’ अधिकारियों त्वरित समाधान के निर्देश
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने जनता दरबार में सुनीं लोगों की समस्याएं, भीड़ बढ़ी तो ज़मीन पर ही बैठ गए ‘मंत्री जी’ अधिकारियों त्वरित समाधान के निर्देश
‘कमजोरों के साथ तो भगवान भी…’, दिलीप घोष ने हिंदुओं को दी ऐसी सलाह, टीएमसी ने ‘BJP’ को घेर लिया!
‘कमजोरों के साथ तो भगवान भी…’, दिलीप घोष ने हिंदुओं को दी ऐसी सलाह, टीएमसी ने ‘BJP’ को घेर लिया!
इन लोगो के लिए ताकत नहीं जहर का काम करती है शिलाजीत…शरीर में जाते ही अंगों को रोंदना शुरू कर देता है इसका सेवन!
इन लोगो के लिए ताकत नहीं जहर का काम करती है शिलाजीत…शरीर में जाते ही अंगों को रोंदना शुरू कर देता है इसका सेवन!
गेहूं कटाई की सीज़न और बदलते मौसम में बढ़ रही एलर्जी के मरीजों की तादाद, होम्योपैथी फिजिशियन डॉ. जयश्री मलिक ने बताए बचाव के नुस्खे और इलाज
गेहूं कटाई की सीज़न और बदलते मौसम में बढ़ रही एलर्जी के मरीजों की तादाद, होम्योपैथी फिजिशियन डॉ. जयश्री मलिक ने बताए बचाव के नुस्खे और इलाज
Advertisement · Scroll to continue