Hindi News /
Indianews /
Nda Vs Opposition Know Which Party Is In Which Side Why The Meeting Is Going To Be Held In Delhi Today A New Party Will Be Formed Today
NDA vs Opposition: जानिए कौन सी पार्टी किस पक्ष में, आज दिल्ली में क्यों होने जा रही बैठक, आज एक नया दल बनेगा?
India News (इंडिया न्यूज़),NDA vs Opposition: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही कई राजनेता अपनी पार्टी को छोड़ कर दूसरी पार्टी से जुड़ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कई पार्टियां इस समूह से दूसरे समूह में जा रहीं हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि NDA की दिल्ली में होने जा रही बैठक में […]
India News (इंडिया न्यूज़),NDA vs Opposition: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही कई राजनेता अपनी पार्टी को छोड़ कर दूसरी पार्टी से जुड़ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कई पार्टियां इस समूह से दूसरे समूह में जा रहीं हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि NDA की दिल्ली में होने जा रही बैठक में 35 से ज्यादा दल शामिल होंगे। वहीं, विपक्ष की बैठक पर वार करते हुए बोले इसकी एकता को खोखला और स्वार्थ से भरा बताया।
देश की राजनीति में आज का दिन काफी अहम है। एक तरफ पक्ष की तो दूसरी तरफ विपक्ष की बैठक होने वाली है। सभी पार्टियां अपनी-अपनी ताकत दिखाने के लिए आज बैठक में शामिल होंगी। संयुक्त प्रगतिशील गठबन्धन (UPA) को 26 दलों का समर्थन मिलने की उम्मीद है। वहीं दूसरी तरफ, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को 38 दलों के साथ मिलने की बात कही जा रही है।
जानिए कौन सी पार्टी किस पक्ष में,
एक ही दिन दोनो दलो की बैठक होना महज संयोग
NDA की लंबे समय के बाद होने जा रही बैठक उसी दिन हो रही है, जिस दिन बेंगलुरु में विपक्ष दल की बैठक होने वाली हैं। बताया जा रहा है कि संयोगवश, जैसे ही विपक्ष बेंगलुरु में अपनी बैठक समाप्त करेगा, ईधर दिल्ली में NDA अपनी बैठक शुरू करेगा।