Hindi News / Entertainment / Hrithik Roshan Seen Holding Girlfriend Saba Azads Hand Trolled By Users

Hrithik-Saba : गर्लफ्रेंड सबा आजाद का हाथ थामें नजर आए ऋतिक रोशन,यूजर्स ने किया ट्रोल

India News (इंडिया न्यूज़), Hrithik – Saba , दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन फिल्मों और फिटनेस के साथ-साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी अकसर सुर्खियों में रहते हैं। वो काफी समय से खुद से 12 साल छोटी एक्ट्रेस सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। ऋतिक और सबा दोनों पब्लिकली भी अपने प्यार का ऐलान […]

BY: Babli • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Hrithik – Saba दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन फिल्मों और फिटनेस के साथ-साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी अकसर सुर्खियों में रहते हैं। वो काफी समय से खुद से 12 साल छोटी एक्ट्रेस सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। ऋतिक और सबा दोनों पब्लिकली भी अपने प्यार का ऐलान कर चुके हैं। दोनो अक्सर लंच-डिनर डेट्स और वेकेशन पर एक साथ नजर आते हैं। बीती रात को ऋतिक और सबा, ऋतिक के दोनों बेटे रिहान और रिदान के साथ डिनर डेट के लिए निकले थे। जहां पर 49 साल के ऋतिक रोशन व्हाइट कलर की टीशर्ट में बहुत हैंडसम नजर आ रहे थे। वीडियो में ऋतिक ने अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद का हाथ थामा हुआ था और उन्हें गाड़ी तक अपने साथ ले जाते हुए नजर आ रहे थे।

Hrithik Roshan Girlfriend

कांच की दीवार, सफेद मार्बल फ्लोरिंग… किसी आलिशान महल से कम नहीं सबसे अमीर टीवी स्टार का घर, जीते हैं किंग लाइफ, नजारे देख चौंधिया जाएंगी आंखें

Hrithik Roshan-Saba Azad

वीडियो देख भड़के ऋतिक के फैंस

वीडियो को देखने के बाद कई यूजर ने ऋतिक और सबा को ट्रोल भी किया, एक यूजर ने कॉमेंट किया, ‘ऋतिक की गर्ल्स के मामले में च्वॉइस एकदम वाहियात है।’ दूसरे ने लिखा, ‘आज कल के टाइम में कौन गर्लफ्रेंड है और कौन बेटी समझ नहीं आता।’ एक ने लिखा, ‘ऐसी क्या मजबूरी थी भाई?’ एक और यूजर ने कॉमेंट किया, ‘छोटी बच्ची हो क्या।’ हालांकि, कई लोग सबा की तारीफ भी कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘कितनी खूबसूरत है ये लड़की।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

ऋतिक रोशन का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो आखरी बार ऋतिक को उनकी फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में देखा गया था, जो साउथ मूवी की हिंदी रीमेक थी। और बता दें की आने वाले समय में वो ‘फाइटर’ में भी नजर आएंगे। जिसके लिए वो जोरशोर से तैयारी भी कर रहे हैं, और सोशल मीडिया पर फैंस को अपडेट देते रहते हैं। इस मूवी में ऋतिक के साथ दीपिका पादुकोण भी मौजुद हैं। और फिल्म फाइटर में दोनों पहली बार स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे

 

ये भी पढ़े-  दो महिने पहले सिनेमाघरों में दस्तक देगी ‘फुकरे 3’, जानें नई रिलीज डेट

वन नेशन, वन इलेक्शन’ से पहले उन्हें ‘वन नेशन, वन इनकम’ करनी चाहिए.. पहले लोगों के साथ आर्थिक न्याय करें: तेजस्वी यादव

Tags:

Hrithik Roshan NewsIndia newsIndia News Entertainment
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue