Hindi News / Indianews / G 20 Summit Delhi Police Issued Instructions Regarding G 20

G-20 Summit: जी-20 को लेकर तैयारी हुई पूरी, दिल्ली पुलिस ने जारी किया निर्देश, निकल रहे घर से बाहर तो इन बातें का रखें खासा ध्यान, मेट्रो के सफर का करें ज्यादा उपयोग

India News(इंडिया न्यूज),G-20 Summit: पीछले कई महीनों से देश में जी-20 को लेकर तैयारीयां लगातार रुप से चल रही है। जिसके बाद देखने से ये साफ तौर पर पता चल रहा है कि, राजधानी दिल्ली जी-20 सम्मेलन के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं बात अगर जी-20 शिखर सम्मेलन व विदेशी मेहमानों की सुरक्षा […]

BY: Shubham Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज),G-20 Summit: पीछले कई महीनों से देश में जी-20 को लेकर तैयारीयां लगातार रुप से चल रही है। जिसके बाद देखने से ये साफ तौर पर पता चल रहा है कि, राजधानी दिल्ली जी-20 सम्मेलन के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं बात अगर जी-20 शिखर सम्मेलन व विदेशी मेहमानों की सुरक्षा को करें तो मेहमानों की सुरक्षा इतनी कड़ी कर दी की गई है कि अगर एक तिनका भी आसमान/जमीन पर उड़ेगा तो उसे भी पकड़ लिया जाएगा। बता दें कि, दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा जवान हैं।

  • सुरक्षा का इंतजाम

एनएसजी ने प्रगति मैदान समेत दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह संभाल लिया है। दूसरी तरफ गुरुवार रात से प्रगति मैदान टनल को बंद कर दिया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने लोगों को नई दिल्ली व मध्य दिल्ली के कुछ हिस्सों में न जाने की सलाह दी है। पुलिस का कहना है कि लोग मेट्रो से यात्रा करें और मैप माई इंडिया एप पर नेवीगेशन लगाकर बंद रास्तों के बारे में पता कर लें। गुरुवार रात से ही नई दिल्ली की सड़कों पर सन्नाटा पसरने लग गया था।

मुसलामानों के लिए कितना फायदेमंद होगा वक्फ संशोधन बिल? Amit Shah ने कुछ ही बातों में समझा दी सारी कहानी

G-20 Summit

जानिए कौन-कौन से रास्ते होंगे प्रभावित(G-20 Summit) 

G-20 Summit

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, जी-20 सम्मेलन के दौरान राजधानी दिल्ली के कई रास्ते कुछ समय के लिए प्रभावित होने वाले है। जिसमें मथुरा रोड, भैरो मार्ग व रिंग रोड को शुक्रवार सुबह से बंद कर दिया जाएगा। वहीं प्रगति मैदान टनल को भी गुरुवार रात से आम यात्री व वाहनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। प्रगति मैदान टनल मथुरा रोड से लेकर इंडिया गेट, सुप्रीम कोर्ट और आईटीओ की ओर जाने वाले मार्गों को जोड़ती है। इस कारण इन मार्गो पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ हीं इस विषय पर जानकारी देते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि, पुलिस ने जो एडवाइजरी जारी है कि उसके अनुसार यात्रा करें व उसका पालन करें।

यात्रा करने से पहले निम्नलिखित बातों का रखें ध्यान(G-20 Summit) 

1. पर्याप्त समय लेकर चलें, अपने वाहन का इस्तेमाल न करें। मेट्रो सफर के लिए बेहतर रहेगी। (G-20 Summit)

2. नई दिल्ली स्टेशन को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे टी-3 के माध्यम से द्वारका सेक्टर-21 स्टेशन से जोडने वाली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (ऑरेंज लाइन) का इस्तेमाल करें।

3. अंतरराज्यीय बसों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। सभी बसों का समापन रिंग रोड पर ही होगा।

4. दिल्ली में पहले से मौजूद बसें रिंग रोड और रिंग रोड से आगे दिल्ली की सीमाओं की ओर के सड़क नेटवर्क पर संचालित होंगी। इन्हें दिल्ली से बाहर निकलने की अनुमति होगी।

5. नई दिल्ली में ऑटो व टैक्सी आवश्यक सर्विस को छोड़कर आने की अनुमति नहीं होगी।

6. एयरपोर्ट, नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशनों तक यात्रियों को आवाजाही की अनुमति रहेगी।

7. नई दिल्ली जिले में प्रवेश करने वाले यातायात की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा।

8. स्थानीय निवासियों और अधिकृत वाहनों को नई दिल्ली जिले के भीतर आवागमन की अनुमति होगी।

9. नई दिल्ली जिले में होटलों, अस्पतालों और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के लिए हाउस कीपिंग, खानपान, अपशिष्ट प्रबंधन आदि से जुड़े वाहनों को सत्यापन के बाद प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

10. मालवाहक वाहनों और बसों को छोड़कर सामान्य यातायात को रजोकरी सीमा से दिल्ली में प्रवेश की अनुमति होगी। इसके अलावा, इस यातायात को अनिवार्य रूप से एनएच-48 से राव तुला राम मार्ग–पाल्मे मार्ग पर भेजा जाएगा। एनएच-48 पर धौला कुआं की ओर किसी भी वाहन की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी।

11. 10 सितंबर बी सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक नियंत्रित क्षेत्र-दो में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, अजमेरी गेट की ओर से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रोड की ओर से शांति वन चौक, गीता कॉलोनी की ओर से आईटीओ, विकास मार्ग की ओर से राजघाट चौक, जवाहर लाल नेहरू (जेएलएन) मार्ग, गुरु नानक चौक, मिंटो रोड की ओर से पूरी तरह बंद रहेंगे।

पूरे नई दिल्ली में हजारों सीसीटीवी कैमरे(G-20 Summit) 

G-20 Summit

दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले विदेशी मेहमानों का दिल्ली में आगमन शुरू हो गया है। जिनकी सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पूरे नई दिल्ली इलाके में हजारों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों को कंट्रोल रूम पुलिस मुख्यालय की छठी मंजिल पर बनाया गया है। यहां पर 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी सीसीटीवी कैमरों से जुड़ी स्क्रीन पर नजर रख कर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं।

बता दें कि, सीसीटीवी कैमरा को लेकर नई दिल्ली के हर पुलिस स्टेशन में सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल रूम बनाया गया है। इन कंट्रोल रूम से पुलिस स्टेशन क्षेत्र पर कड़ी नजर रखी जा रही है। होटलों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। विदेशी मेहमान इन कैमरों की जद में खाना व नाश्ता करेंगे। रायसीना रोड से प्रेस क्लब तक के मार्ग को बंद कर दिया गया है।

जानिए दिल्ली पुलिस का ये निर्देश(G-20 Summit) 

G-20 Summit

जानकारी के लिए बता दें कि, जी-20 को लेकर आम आदमी को होने वाली कुछ परेशानियों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने अपील की है कि, आम जनता और वाहन चालक धैर्य रखें, यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें। सभी चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें और दिल्ली यातायात पुलिस की वेबसाइट https://traffic.delhipolice.gov.in, फेसबुक पेज https://www.facebook.com/dtptraffic, ट्विटर हैंडल https://twitter.com/dtptraffic, इंस्टाग्राम पेज https://www.instagram.com/dtptraffic, व्हाट्सएप नंबर 8750871493 और हेल्पलाइन नंबर 1095/011–25844444 के माध्यम से अपडेट रहें।

ये भी पढ़े

Tags:

Delhi NCR Hindi SamacharDelhi NCR News in HindiDelhi Policeg 20 newsg-20 summitG20G20 Summit in DelhiLatest Delhi NCR News in Hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

‘बन जाओ बच्चे पैदा करने वाली मशीन, बुढ़ापे तक…’, मौलाना ने बताया औरतों की जवानी का रहस्य, VIDEO ने फोड़ा इंटरनेट
‘बन जाओ बच्चे पैदा करने वाली मशीन, बुढ़ापे तक…’, मौलाना ने बताया औरतों की जवानी का रहस्य, VIDEO ने फोड़ा इंटरनेट
सोनीपत में हथियारों की खेप के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, पंजाब जेल में बंद ‘गैंगस्टर’ के इशारे पर करते थे हथियारों की सप्लाई का काम
सोनीपत में हथियारों की खेप के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, पंजाब जेल में बंद ‘गैंगस्टर’ के इशारे पर करते थे हथियारों की सप्लाई का काम
‘मुरझाया चेहरा, बुझी सी आंखों…’, केसरी चैप्टर 2 ट्रेलर रिलीज के बाद वायरल हुआ अनन्या पांडे का ऐसा वीडियो, शक्ल देख सदमे में फैंस
‘मुरझाया चेहरा, बुझी सी आंखों…’, केसरी चैप्टर 2 ट्रेलर रिलीज के बाद वायरल हुआ अनन्या पांडे का ऐसा वीडियो, शक्ल देख सदमे में फैंस
‘अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा…’, वक्फ बोर्ड पर CM योगी ने दी तगड़ी चेतावनी, कट्टरपंथियों में मची भगदड़!
‘अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा…’, वक्फ बोर्ड पर CM योगी ने दी तगड़ी चेतावनी, कट्टरपंथियों में मची भगदड़!
शनि-मंगल बनाने जा रहे है अबतक का सबसे शक्तिशाली राजयोग, इन 3 राशियों पर होगा इनका ऐसा उपकार कि भर देंगे पैसों से गल्ले!
शनि-मंगल बनाने जा रहे है अबतक का सबसे शक्तिशाली राजयोग, इन 3 राशियों पर होगा इनका ऐसा उपकार कि भर देंगे पैसों से गल्ले!
Advertisement · Scroll to continue