Hindi News / Sports / India Defeated England Cricket By Run Rohit Sharma Bumrah Shami Odi World Cup 2023 News In Hindi

Cricket World Cup 2023: भारत का विजयरथ जारी, डिफेंडिग चैंपियन इंग्लैंड को दी मात

India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023: लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम में भारतीय टीम ने गत चैंपियन इंग्लैंड लो स्कोरिंग मुकाबले में इंग्लैंड को बड़े अंतर से हरा दिया है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने 230 रनों […]

BY: Shashank Shukla • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023: लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम में भारतीय टीम ने गत चैंपियन इंग्लैंड लो स्कोरिंग मुकाबले में इंग्लैंड को बड़े अंतर से हरा दिया है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने 230 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 129 रनों पर सिमट गई।

रोहित-सूर्यकुमार की शानदार बल्लेबाजी

वनडे विश्व कप के मुकाबले भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 230 रनों का लक्ष्य रखा था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और टीम ने अपना पहला विकेट 26 रन पर खो दिया था। इसके बाद भारतीय टीम के लगातार विकेट गिरते गए। एक छोर पर लगातार विकेट गिरने के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरा छोर थामकर रखा था। एक समय भारतीय टीम का स्कोर 40 रन पर तीन विकेट था। इसके बाद रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 131 रन तक पहुंचाया। भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा ने 87 रन, केएल राहुल ने 39 रन और सूर्यकुमार यादव ने जरुरी 49 रन की पारी खेली। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान देते हुए 15 रनों की पारी खेली। वहीं, विराट कोहली शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। इंग्लैंड की ओर से डेविड विली ने 10 ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट चटकाए। वहीं, क्रिस वोक्स और आदिल राशिद ने दो-दो विकेट चटकाए।

TATA IPL 2025: कोलकाता पहुंचे कोलकाता नाइट राइडर्स, रहाणे की कप्तानी में होगा अभियान शुरू

PC: SOCIAL MEDIA

कहर बनकर टूटे बुमराह-शमी

भारत से मिले 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम बुमराह और शमी की खतरनाक गेंदबाजी के सामने बेबस नजर आ रहे थे। बुमराह ने भारत अपनी लगातार दो सफलताएं दिलाईं। इसके बाद मोहम्मद शमी ने पहली पांच गेंदे डॉट डालते हुए ओवर की आखिरी गेंद पर बेन स्टोक्स को आउट किया। इसके बाद शमी ने जॉनी बेयरस्टो को आउट किया। बाद में कुलदीप यादव ने जोस बटलर को आउट कर भारत को पांचवी सफलता दिलाई। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने चार, जसप्रीत बुमराह ने तीन और कुलदीप यादव ने दो ओर रवींद्र जडेेजा को एक विकेट मिला।

प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड।

यह भी पढ़ें: Pro Kabaddi League 2023: इस दिन खेला जाएगा प्रो कबड्डी लीग, जानिए कहां होगा लाइव प्रसारण

Cricket World Cup 2023: विश्व कप के दौरान घटी बड़ी घटना, मैच से पहले गिरी स्टेडियम की दीवार

Cricket World Cup 2023: मैच के दौरान पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, क्या दस खिलाड़ियों के साथ खेलेगी टीम?

Tags:

Cricket World Cup 2023ICC ODI WC 2023icc world cup 2023Ind vs EngIndia vs Englandlive cricket scoreodi world cup 2023लखनऊ

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue