Hindi News / Indianews / Chhattisgarh Bjp Manifesto Bjps Resolution Letter Released Many Big Announcements Including Ram Lala Darshan

Chhattisgarh BJP Manifesto: छत्तीसगढ़ में बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, राम लला दर्शन सहित कई बड़ी घोषणाएं

India News (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh BJP Manifesto: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में महज कुछ दिनों का समय बचा है। ऐसे में बीजेपी की ओर से घोषणापत्र जारी कर दिया गया है। इस घोषणापत्र को 35 सदस्यीय टीम द्वारा तैयार किया गया है। जिसे तैयार करने में कुल तीन महीने का समय लिया गया। इस बात की […]

BY: Shanu kumari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh BJP Manifesto: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में महज कुछ दिनों का समय बचा है। ऐसे में बीजेपी की ओर से घोषणापत्र जारी कर दिया गया है। इस घोषणापत्र को 35 सदस्यीय टीम द्वारा तैयार किया गया है। जिसे तैयार करने में कुल तीन महीने का समय लिया गया। इस बात की जानकारी देते हुए घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल ने बताया कि इसे 3 अगस्त से 3 नवम्बर के बीच तैयार किया गया। जिसमें समाज के सभी वर्गों की राय ली गई है। घोषणापत्र बनाने के लिए दो लाख से भी ज्यादा सुझाव मिलें। जिसपर विचार-विमर्श करने के बाद तैयार किया गया। इस लोकार्पण केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया है।

  • घोषणा पत्र बनाने में तीन महीने का समय 
  • घोषणापत्र बनाने के लिए दो लाख सुझाव मिलें

घोषणा पत्र हीं संकल्प पत्र

इसका लोकार्पण करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी की घोषणा पत्र संकल्प पत्र होता है। उन्होंने बीजेपी की तारीफ करते हुए कहा कि हमने इस राज्य की स्थापना की थी। बीमारु राज्य से इसे एक परिपूर्ण राज्य बनाया। अगले पांच सालों में हम छत्तीसगढ़ को पूरी तरह से विकसित करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जब हमने इस राज्य की स्थापना की थी तब हमने ही यहां से नक्सलवाद को समाप्त किया था। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि राज्य के विकास में भूपेश बघेल सबसे बड़ी बाधा हैं।

होली के जश्न में Mamata Banerjee ने किया डांस, महिला के सिर पर दे मारी डांडिया, Video देखकर घबरा गई जनता

तेंदूपत्ता संग्राहकों का ख्याल

बता दें कि बीजेपी द्वारा जारी की गई घोषणा पत्र में कई वादें किए गए हैं। जिसमें हर विवाहित महिला को हर साल 12 हजार रुपए दिया जाना, तेंदूपत्ता 5500 रुपए प्रति मानक बोरा में खरीदी साथ हीं अतिरिक्त संग्रह करने वाले 4500 रुपए बोनस और आयुष्मान भारत योजना इसके साथ 10 लाख रुपए तक हेल्थ स्कीम देने की भी बात कही गई है। इसके अलावा 500 नए जन औषधि केंद्र,सस्ते दवाई देने का भी वादा किया गया है।

घोषणा पत्र में किए गए वादें 

  • 18 लाख पीएम आवास योजना का घर दिया जाएगा।
  • गैस कनेक्शन 500 रुपए में दिया जाएगा।
  • कॉलेज स्टूडेंट को बस की सुविधा मिलेगी।
  • एम्स के दर्ज हर संभाग सिम्स बनाया जाएगा।
  • पीएससी में घोटाला नहीं होगा।
  • पीएससी में घोटाला करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
  • छत्तीसगढ़ के 5 शक्तिपीठों को विकसित किया जाएगा।
  • दिल्ली की एनसीआर की दर्ज पर एचसीआर बनाया जाएगा। जिसके लिए रायपुर दुर्ग भिलाई को एक साथ मिलाया जाएगा।
  •  छत्तीसगढ़ के गरीब लोगों को राम लला के दर्शन के लिए ले जाया जाएगा।

Also Read:

Tags:

Amit shahAssembly Elections 2023chhattisgarh assembly election 2023Chhattisgarh ElectionChhattisgarh Election 2023Chhattisgarh Election 2023 DateChhattisgarh Election 2023 LiveChhattisgarh Elections 2023Chhattisgarh Elections 2023 NewsElections 2023

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue