Hindi News / Indianews / Two Unkown People Jumped In Parliament Having Gas Canisters Or Can Security Breach In Loksabha

Lok Sabha Security Breach: संसद हमले की बरसी पर सुरक्षा में सेंध, सदन में गैस कनस्तर लेकर कूदे अज्ञात व्यक्ति

India News (इंडिया न्यूज), Security Breach in Loksabha: बुधवार को लोकसभा में उस समय अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब दो अनजान व्यक्ति सदन के कक्ष में कूद गए। मिली जानकारी के अनुसार दोनों व्यक्ति गैस कनस्तर लेकर जा रहे थे। सुरक्षा में हुई चूक के बारे में बात करते हुए एक सांसद ने […]

BY: Shashank Shukla • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Security Breach in Loksabha: बुधवार को लोकसभा में उस समय अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब दो अनजान व्यक्ति सदन के कक्ष में कूद गए। मिली जानकारी के अनुसार दोनों व्यक्ति गैस कनस्तर लेकर जा रहे थे। सुरक्षा में हुई चूक के बारे में बात करते हुए एक सांसद ने बताया कि दोनों लोग कहीं बाहर से आए थे, इस दौरान हवा में पीले रंग का धुंआ फैला हुआ था।

हमले की बरसी पर सुरक्षा में चूक

लोकसभा में बुधवार को सुरक्षा में चूक संसद पर हमले की बरसी पर हुई। आपको बता दें कि यह हमला 2001 में आज के ही दिन 13 दिसंबर, 2001 में हुआ था। 2001 में शस्त्रों से लैस आंतकवादियों ने संसद भवन पर हमला किया था। बुधवार को हुई संसद पर हमले की चूक के बाद लोकसभा स्थगित कर दी गई और सांसदो को बाहर निकाला गया।

होली के जश्न में Mamata Banerjee ने किया डांस, महिला के सिर पर दे मारी डांडिया, Video देखकर घबरा गई जनता

Photo Credit: Twitter

लोकसभा की गैलरी से लटक रहा था शख्स

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि दो व्यक्ति सार्वजनिक गैलरी से लोकसभा कक्ष में कूद गए, सदस्यों ने उन्हें पकड़ लिया। दूसरा व्यक्ति लोकसभा की सार्वजनिक गैलरी से लटक रहा था, उसने किसी प्रकार की “गैस” का छिड़काव किया जिससे आंखों में जलन हुई।

एक व्यक्ति की पहचान हुई पहचान

तृणमूल कांग्रेस नेता काकोली दस्तीदार ने कहा, “मुझे नहीं पता, एक से अधिक लोग अज्ञात लोग गैलरी से कूद गए। उन्होंने नारे लगाना शुरू कर दिया और गैस का छिड़काव किया।” । चैंबर में कूदे एक व्यक्ति की पहचान सागर के रूप में हुई है।

जहरीला हो सकता था धुंआ

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, “अचानक करीब 20 साल के दो युवक दर्शक दीर्घा से सदन में कूद पड़े और उनके हाथ में कनस्तर थे। इन कनस्तरों से पीला धुआं निकल रहा था। उनमें से एक अध्यक्ष की कुर्सी की ओर भागने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने कुछ नारे लगाए। यह धुआं जहरीला हो सकता था। यह सुरक्षा का गंभीर उल्लंघन है, खासकर 13 दिसंबर को, जिस दिन 2001 में संसद पर हमला हुआ था”

यह भी पढ़ें: 

Rohit Sharma on World Cup: विश्व कप फाइनल में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?

India News Manch 2023 Live: इंडिया न्यूज के मंच पर पवन वर्मा, संजय कुमार और यशवंत देशमुख, देखें दिनभर 

India News Manch 2023:  इंडिया न्यूज मंच पर राम माधव का बड़ा बयान, 2024 चुनाव पर कही ये बात

Tags:

LokSabhaParliamentसंसद

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue