होम / काम की बात / Potato Snacks: आलू की मदद से झटपट बनाए ये 4 आसान और टेस्टी स्नैक्स, जाने बनाने का तरीका

Potato Snacks: आलू की मदद से झटपट बनाए ये 4 आसान और टेस्टी स्नैक्स, जाने बनाने का तरीका

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : January 30, 2024, 8:18 pm IST
ADVERTISEMENT
Potato Snacks: आलू की मदद से झटपट बनाए ये 4 आसान और टेस्टी स्नैक्स, जाने बनाने का तरीका

Potato Snacks

India News (इंडिया न्यूज़), Potato Snacks: आलू को सब्जियों का राजा वैसे ही नहीं कहा जाता है। इससे आप कई तरह की डिशेज बनाकर तैयार कर सकते हैं। बता दें कि आलू में पोटैशियम मैग्नीशियम, फास्फोरस और विटामिन्स पाए जाते हैं। इसके बिना तो कई सब्जियों का स्वाद अधूरा ही माना जाता है। स्कूल गोइंग बच्चों के टिफिन बॉक्स से लेकर हर रेस्तरां के मेन्यू में ये आपको आसानी से मिल ही जाता है। तो यहां जानिए इससे बनने वाले चार आसान और टेस्टी स्नैक्स जिन्हें सर्व करने से चाय का मजा दोगुना हो जाएगा।

1. सूजी पोटैटो बाइट्स

स्वाद के साथ-साथ हेल्थ का भी ध्यान रखना है तो सूजी पोटैटो बाइट्स बना सकते हैं। इसके लिए आपको चाहिए होगें उबले हुए आलू, सूजी, कटी हुई प्याज, गाजर या अपनी मनपसंद सब्जी और कॉर्न।

2. बेक्ड मैक्सिकन आलू

अगर आप आलू की एक जैसी सब्जी खाकर बोर हो गए हैं तो ट्राई ​कर सकते हैं बेक्ड मैक्सिकन आलू। इसके लिए आपको चाहिए होंगे आलू, शिमला मिर्च, लहसुन और कुछ सब्जियां। इसे आप ड्राई या ग्रेवी, दोनों तरीकों से तैयार कर सकते हैं।

3. आलू वेजेज

चाय के साथ ये एक बढ़िया ऑप्शन होता है। आलू वेजेज बनाने के लिए आपको आलू, थोड़े मिर्च मसाले और पसंद के मुताबिक सब्जियां ही लेनी है। स्वाद बढ़ाने के लिए इन्हें ऑरिगेनो या चिली फ्लेक्स की मदद से भी रेडी कर सकते हैं।

4. चिली पोटैटो

इसे भी स्पाइसी डिश के तौर पर बेस्ट ऑप्शन माना जाता है। इसे तैयार करने के लिए आपको चाहिए होगा थोड़ा कॉर्नफ्लोर, मिर्च मसाले, अदरक-लहसुन का पेस्ट, सोया सॉस, केचप और चिली सॉस। बच्चे अक्सर इसे चाव से खाते हैं।

 

Also Read:

Tags:

Evening Snacks

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT