संबंधित खबरें
टीम इंडिया में रोहित शर्मा का दुश्मन कौन? पूर्व क्रिकेटर के खुलासे ने भारतीय क्रिकेट में मचाई सनसनी
राजमा चावल के फैंस अब हो जाइये अब सावधान! इन लोगो के लिए राजमा खाना हो सकता हैं जानलेवा?
Modi 3.0: ‘मोदी 3.0 के लिए देश तैयार, अब विकास पकड़ेगा और रफ़्तार’
Modi 3.0: अमित शाह क्या फिर संभालेंगे संगठन? पार्टी को 2029 के लिए रिचार्ज की है जरूरत
Modi 3.0: सेंट्रल हॉल का संदेश, एक देश एक चुनाव भी होगा और पीओके भी लेंगे
जनता की अदालत में फेल हुए दलबदलू नेता, 76 में से एक तिहाई ही बन पाए सांसद
India News (इंडिया न्यूज), अजीत मेंदोला, नई दिल्ली: रायबरेली और अमेठी से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने को लेकर संशय बढ़ गया है।अगर वाकई ऐसा होता है तो पहली बार होगा जब गैर गांधी दोनो सीट से चुनाव लडेंगे।लेकिन इस बीच प्रियंका के पति राबर्ट वाड्रा का नाम भी फिर चर्चा में आ गया है।सूत्र बताते हैं कि गांधी परिवार में ही चुनाव लड़ने को लेकर सहमति नहीं बन पा रही हैं।ऐसे भी संकेत हैं कि भाई बहन ही चुनाव न लड़ें।सूत्रों की माने तो प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन उनकी मां सोनिया गांधी और भाई राहुल गांधी इसके लिए राजी नहीं है।वे चाहते हैं कि प्रियंका स्टार प्रचारक के रूप में कैंपेन ही संभाले।
इसके बाद प्रियंका के पति राबर्ट वाड्रा का नाम चर्चाओं में आ गया।वाड्रा बराबर अमेठी से चुनावी मैदान में उतरने की बात करते आए है।अभी बीते सप्ताह वाड्रा के समर्थन में अमेठी में पोस्टर बाजी भी हुई जिन्हे बाद में हटा दिया गया।इस बीच बड़ी संख्या में गाड़ियों के वहां पहुंचने पर संदेश चला गया कि राहुल चुनाव लड़ने आ रहे हैं।
लेकिन पार्टी ने नाम घोषित करने के बजाए यह प्रचारित करा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे फैसला करेंगे।खबर प्रचारित करवा दी गई कि भाई बहन अयोध्या में राम मंदिर जा कर फिर नामांकन दाखिल करेंगे।लेकिन ऐसा अब कुछ होता दिख नहीं रहा है।सूत्रों की माने तो बीती रात परिवार में रायबरेली और अमेठी को लेकर चर्चा हुई।जो खबरे बाहर आई उनमें यह तय हुआ कि प्रियंका चुनाव नहीं लड़ेंगी।
राबर्ट वाड्रा को लड़ाने की बात हुई।इस पर राहुल ने भी शायद चुनाव लड़ने से मना कर दिया।अब टिकट घोषित होने से ही स्थिति साफ होगी कि क्या गांधी परिवार इस बार उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ेगा या नहीं।अगर राहुल और प्रियंका में से कोई भी चुनाव नहीं लड़ता है तो इससे पार्टी कार्यकर्ताओं के मनोबल पर असर पड़ सकता।वह भी ऐसे समय पर जब पार्टी के लिए यह आम चुनाव मरण जीवन का प्रश्न बना हुआ है।पार्टी इस स्थिति में नहीं है कि गांधी परिवार के मामले में दखल दे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.