India News (इंडिया न्यूज), SSB Naukri: सशस्त्र सीमा बल (SSB) में ऑफिसर की नौकरी पाने का सपना हर कोई देखता है। लेकिन इस सपने को पूरा करने के लिए यूपीएससी सीएपीएफ एसी 2024 की परीक्षा को पास करना होगा। इसके लिए सबसे पहले संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा सशस्त्र सीमा बल (SSB) में असिस्टेंट कमांडेंट (ग्रुप ए) भर्ती के जरिए आवेदन फॉर्म को भरना होगा। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
बता दें कि, यूपीएससी के इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से एसएसबी में कुल 42 पदों पर बहाली की जाएगी, जो भी उम्मीदवार इन पदों पर काम करना चाहते हैं, वे 14 मई तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। जो कोई भी उम्मीदवार एसएसबी के इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, तो दिए गए इन तमाम खास बातों के ध्यान से पढ़ें।
एसएसबी में असिस्टेंट कमांडेंट बनने की चाहत रखने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करने का मन बना रहे हैं, उनकी आयुसीमा 1 अगस्त, 2024 तक 20 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.