Hindi News / Sports / Indian Cricket Team This Player Is A More Dangerous Bowler Than Bumrah But Did Not Get A Chance To Play In Team India

Indian Cricket Team: बुमराह से भी खतरनाक गेंदबाज है ये प्लेयर लेकिन नहीं मिला टीम इंडिया में खेलने का मौका

Indian Cricket Team: बुमराह से भी खतरनाक गेंदबाज है ये प्लेयर लेकिन नहीं मिला टीम इंडिया में खेलने का मौका Indian Cricket Team: This player is a more dangerous bowler than Bumrah but did not get a chance to play in Team India

BY: Shalu Mishra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज), Indian Cricket Team: टीम इंडिया में शामिल होने के लिए किसी भी क्रिकेटर को बहुत समय और मेहनत लगती है। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो बहुत शानदार खेलते हैं लेकिन फिर भी उन्हें वो मुकाम हासिल नहीं होता जिसके लिए वो वर्षों से प्रयास कर रहे होते हैं। हम बात कर रहे हैं टी. नटराजन की, जो एक शानदार गेंदबाज हैं बिल्कुल बुमराह की तरह। लेकिन निराश करने वाली बात ये है कि उन्हें आज तक भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला क्योंकि चयनकर्ताओं ने कभी उन्हें चयनित ही नहीं किया। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

Control Uric Acid: क्यों बढ़ने लगता है शरीर में यूरिक एसिड, ये पांच ड्रिंक्स झटके में कर देंगे इसका समाधान

TATA IPL 2025 की धमाकेदार शुरुआत, JioHotstar और Star Sports पर रिकॉर्ड व्यूअरशिप

indian cricket team

कभी नहीं मिला टीम इंडिया में खेलने का मौका

टीम इंडिया में एक ऐसा गेंदबाज है जिसने आते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में तहलका मचा दिया था, लेकिन चयनकर्ताओं ने इस खिलाड़ी को भारतीय टीम से ऐसे निकाला जैसे कोई दूध से मक्खी निकालता है। यह गेंदबाज श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसी घातक यॉर्कर गेंदें फेंकता है, जो बल्लेबाजों के लिए घातक साबित होती थीं। टीम इंडिया के ‘यॉर्कर मैन’ तेज गेंदबाज टी. नटराजन 3 साल से ज्यादा समय से टीम इंडिया से बाहर हैं।

Bigg Boss OTT 3: Vishal Pandey को थप्पड़ खाता देख वीडियो में रो पड़े माता-पिता, अब Armaan Malik की खैर नहीं!

खतरनाक गेंदबाज हैं टी. नटराजन

टी. नटराजन आखिरी बार मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 और वनडे सीरीज में खेलते नजर आए थे। इस सीरीज के बाद टी. नटराजन को चयनकर्ताओं ने पूछा तक नहीं है। टी. नटराजन ने भारत के लिए 1 टेस्ट मैच, 4 टी20 इंटरनेशनल मैच और 2 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। टी. नटराजन ने टेस्ट में 3 विकेट, टी20 इंटरनेशनल में 7 विकेट और वनडे में 3 विकेट लिए हैं। इस गेंदबाज को आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिला।

Tags:

India newsIndian Cricket Teamlatest india newsnews indiaT20 World cupइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue