India News(इंडिया न्यूज), Mumbai Welcomes Hardik Pandya: कितना भी महान क्रिकेटर क्यों न हो लेकिन अगर उसका कुछ समय के लिए फॉर्म खराब होता है तो पूरी दुनिया मिलकर उसी ट्रोलिंग में लग जाती है। आपको बता दें कि इस खबर में हम बात कर रहे हैं हार्दिक पंडिया की। हार्दिक पंड्या जिन्होंने इस सीजन मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाली थी जिसके कारण उन्हें काफी ट्रोल किया गया। उस वक्त हार्दिक की मानसिक स्थिति भी अस्थायी हो गई थी। लेकिन वर्ल्ड कप में हार्दिक ने ऐसा जादू चलाया कि अब उन्हीं के ट्रोलर्स, उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। टूर्नामेंट के बाद हार्दिक वापिस अपने घर लौटे हैं, वडोदरा। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी वीडियो भी साझा की है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
Hardik Pandya
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जब से भारत पहुंचे हैं, उन्हें अपने होम टाउन जाने का समय नहीं मिला। जिसके चलते वो अपने घर देरी से पहुंचे। इसके बाद भी फैन्स ने उनके स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हार्दिक इस दौरान बस-लव करते नजर आए और उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों फैन्स मौजूद थे। मुंबई के मरीन ड्राइव का माहौल वहां आसानी से देखा जा सकता था। हार्दिक पांड्या ने भारत को वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। हार्दिक जब बस में मौजूद थे, तब वो अपने इंस्टाग्राम से लाइव भी आए थे। जहां फैन्स हार्दिक-हार्दिक चिल्लाते नजर आए।
View this post on Instagram
हार्दिक पांड्या को टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से कुछ महीने पहले आईपीएल के दौरान फैन्स की भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। जब उन्हें रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस की कप्तानी सौंपी गई थी। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई की टीम प्लेऑफ के लिए भी तैयार नहीं थी। रोहित शर्मा ने भी माना था कि हार्दिक के आखिरी ओवरों की वजह से टीम इंडिया मैच जीत जाती।
Anant-Radhika Wedding: अनंत-राधिका की शादी में क्यों नहीं शामिल हुए रोहित-विराट, सामने आई ये वजह
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.