Hindi News / Health / Back Pain In The Body Or Pain In The Jaw Line And Toothache Indicate High Cholesterol Ignoring It Can Cause Heart Attack Indianews

शरीर में इन 2 जगहों पर होने वाला दर्द High Cholesterol का देता है संकेत, अनदेखा करना हार्ट अटैक का बन सकता है कारण

शरीर में इन 2 जगहों पर होने वाला दर्द High Cholesterol का देता है संकेत, अनदेखा करना हार्ट अटैक का बन सकता है कारण । Pain in these 2 places in the body indicates high cholesterol, ignoring it can cause heart attack -Indianews

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), High Cholesterol Signs: बदलते खान-पान और दिनचर्या के बीच कोलेस्ट्रॉल एक आम और बड़ी समस्या बन गई है। कोलेस्ट्रॉल दो तरह का होता है। एक अच्छा कोलेस्ट्रॉल (Good Cholesterol), जो नसों को आराम देता है। यह दिल के लिए अच्छा होता है। दूसरा खराब कोलेस्ट्रॉल (Bad Cholesterol) यानी एलडीएल। यह एक गंदे फैट की तरह होता है, जो नसों के अंदर चिपक जाता है और रक्त की आपूर्ति को प्रभावित करता है। यह नसों को अंदर से संकीर्ण कर देता है। इसके कारण रक्त संचार धीमा हो जाता है। साथ ही कोलेस्ट्रॉल का स्तर हाई हो जाता है। यह हार्ट अटैक से लेकर स्ट्रोक तक का कारण बनता है।

बता दें कि खराब कोलेस्ट्रॉल के हाई होने पर शरीर में कई ऐसे संकेत दिखते हैं, जिन्हें अगर समय रहते समझ लिया जाए और डॉक्टर से सलाह ली जाए तो दिल की धड़कन को रुकने से रोका जा सकता है। हार्ट अटैक या स्ट्रोक को रोका जा सकता है, लेकिन ज्यादातर लोग संकेत के तौर पर दिखने वाले हाई कोलेस्ट्रॉल के इन लक्षणों को पहचान नहीं पाते हैं।

खून से Uric Acid का नामो-निशान मिटा देगा ये 10 रुपये में मिलने वाला सस्ता सा पत्ता, जान लें सेवन का सही तरीका और समय!

Use Of Amarbel: शुगर-कोलेस्ट्रॉल बन रहे हैं आपके दुख की वजह, तो संजीवनी बूटी से कम नहीं है

खराब कोलेस्ट्रॉल हाई होने पर दिखते हैं ये संकेत

विशेषज्ञों के अनुसार, जब खराब कोलेस्ट्रॉल का स्तर अधिक होता है, तो शरीर के अंदर दो प्रमुख संकेत दिखाई देते हैं। इनमें कमर, दांत और जबड़े में दर्द शामिल है। हालांकि, ज्यादातर लोग इसे थकान या दांतों में परेशानी समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि ये दोनों ही लक्षण हाई कोलेस्ट्रॉल की ओर इशारा करते हैं। तो यहां जान लें शरीर में ये संकेत कैसे और कब मिलते हैं।

Breakup के बाद कई लोगों को अपने शरीर में दिखते हैं ऐसे बदलाव, गलती से भी ना करें इग्नोर – India News

कमर दर्द

खराब कोलेस्ट्रॉल के अधिक होने पर पीठ के निचले या ऊपरी हिस्से में दर्द होता है, लेकिन अक्सर लोग इस दर्द को दिनभर की थकान या हड्डियों की कमजोरी समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन यह दर्द नसों में भरे खराब कोलेस्ट्रॉल के कारण हो सकता है, जब नसों में रक्त के प्रवाह में रुकावट आती है। तब नसों पर दबाव बढ़ जाता है। इसके कारण हाई ब्लड प्रेशर के साथ-साथ पीठ में तेज दर्द महसूस होता है।

Cholesterol को जड़ से खत्म कर देंगी आपके गली में लगे इस पेड़ की कड़वी पत्तियां, जान लें इसके इस्तेमाल का सही तरीका – India News

जबड़े की रेखा में दर्द और दांत दर्द

कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने का एक और संकेत है दांतों और जबड़े में तेज दर्द महसूस होना, लेकिन जानकारी के अभाव में ज़्यादातर लोग इस दर्द को दांतों की समस्या समझकर अनदेखा कर देते हैं। वो इसे दांतों की सेंसिटिविटी, कैविटी या कोई और वजह समझकर कोई भी पेनकिलर ले लेते हैं, लेकिन यह दर्द खराब कोलेस्ट्रॉल के उच्च स्तर से जुड़ा हो सकता है। इसे हार्ट अटैक से पहले का संकेत भी माना जाता है। ऐसे में अगर आपको भी ऐसी समस्या महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। इसे अनदेखा करना जान को खतरे में डाल सकता है।

 

Disclaimer: इंडिया न्यूज़ इस लेख में सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए बता रहा हैं। इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Tags:

cholesteroldiabetesHigh CholesterolHigh Cholesterol Controlindia news healthindianewslatest india newsnews indiatoday india newsUric Acidइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue